Panipat News (आज समाज) पानीपत: हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा कस्बे के एक युवक को उसके ही लोगों ने विदेश भेजने के नाम पर ठग लिया। यह ठगी उसके फूफा-बुआ और फूफेरे भाइयों ने की है। युवक ने अपनी जमीन बेचकर आरोपियों को 21 लाख रुपये दिए थे। लेकिन, उन्होंने न तो उसे विदेश भेजा और न ही उसके पैसे लौटाए। इसकी शिकायत पुलिस में की गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में विनीत सिंह ने बताया कि वह गढ़ी छाज्जू समालखा का रहने वाला है। उसकी सगी बुआ संतोष निवासी यमुना एन्क्लेव है। जिसका बेटा प्रदीप और बहू आॅस्ट्रेलिया भी रहते हैं। दूसरा बेटा संदीप, पानीपत में ही रहता है। इनके अलावा प्रवीन फफडाना व इसका साथी रिंकू को उसने कनाडा जाने के नाम पर 21 लाख रुपए दिए थे। जिसमें से 5 लाख संतोष बुआ को, 2 लाख रुपए संदीप को, 2 लाख रुपए रिंकू को व बाकी 12 लाख प्रदीप और फूफा सतबीर को दिए थे। रुपए लेने के बाद संदीप, प्रदीप व प्रवीन फफडाना ने उसे नकली पासपोर्ट पर नकली वीजा दे दिया। विनीत का कहना है कि उसकी घर की आर्थिक हालत अब बिल्कुल खराब है। उसने अपनी जमीन बेचकर ये रुपए आरोपियों को दिए। लेकिन अब वे न ही रुपए वापस कर रहे है और न ही उसे विदेश भेज रहे हैं।
(Bhiwani News) भिवानी। आगामी 26 जनवरी को लेकर स्थानीय भीम स्टेडियम में आयोजित होने वाले…
Chandigarh News: द स्माइल डिज़ाइनर्स, एक प्रमुख लग्ज़री मल्टीस्पेशलिटी डेंटल क्लिनिक जो अपने उन्नत उपचार…
(Bhiwani News) भिवानी। जिला के गांव बीरण के ग्रामीणों ने पीएचसी बीरण की एक महिला…
(Bhiwani News) भिवानी। सिलिकोसिस और दमा जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों की मदद…
Chandigarh News: चंडीगढ़ नगर में मेयर पद के चुनाव को लेकर एक तरफ़ जहाँ आम…
(Bhiwani News) भिवानी। जिला बार एसोसिएशन में होने वाले आगामी चुनाव के लिए चुनाव कमेटी…