Panipat News: पानीपत में फूफा-बुआ और कजन ने विदेश भेजने के नाम पर युवक से ठगे 21 लाख

0
148
पानीपत में फूफा-बुआ और कजन ने विदेश भेजने के नाम पर युवक से ठगे 21 लाख
पानीपत में फूफा-बुआ और कजन ने विदेश भेजने के नाम पर युवक से ठगे 21 लाख

Panipat News (आज समाज) पानीपत: हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा कस्बे के एक युवक को उसके ही लोगों ने विदेश भेजने के नाम पर ठग लिया। यह ठगी उसके फूफा-बुआ और फूफेरे भाइयों ने की है। युवक ने अपनी जमीन बेचकर आरोपियों को 21 लाख रुपये दिए थे। लेकिन, उन्होंने न तो उसे विदेश भेजा और न ही उसके पैसे लौटाए। इसकी शिकायत पुलिस में की गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में विनीत सिंह ने बताया कि वह गढ़ी छाज्जू समालखा का रहने वाला है। उसकी सगी बुआ संतोष निवासी यमुना एन्क्लेव है। जिसका बेटा प्रदीप और बहू आॅस्ट्रेलिया भी रहते हैं। दूसरा बेटा संदीप, पानीपत में ही रहता है। इनके अलावा प्रवीन फफडाना व इसका साथी रिंकू को उसने कनाडा जाने के नाम पर 21 लाख रुपए दिए थे। जिसमें से 5 लाख संतोष बुआ को, 2 लाख रुपए संदीप को, 2 लाख रुपए रिंकू को व बाकी 12 लाख प्रदीप और फूफा सतबीर को दिए थे। रुपए लेने के बाद संदीप, प्रदीप व प्रवीन फफडाना ने उसे नकली पासपोर्ट पर नकली वीजा दे दिया। विनीत का कहना है कि उसकी घर की आर्थिक हालत अब बिल्कुल खराब है। उसने अपनी जमीन बेचकर ये रुपए आरोपियों को दिए। लेकिन अब वे न ही रुपए वापस कर रहे है और न ही उसे विदेश भेज रहे हैं।