संदिग्ध परिस्थितियों में आग में झुलसने से हुई थी महिला की मौत
Panipat News (आज समाज) पानीपत: गत सोमवार को जिले के गांव पलड़ी में आग में झुलसने हुई एक महिला की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। गत दिवस महिला के शव को दफना दिया गया था। लेकिन महिला की बेटी द्वारा मौत को हत्या करार देते हुए जांच की मांग की थी। जिसपर आज ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार इसराना अस्तित्व पाराशर की अगुवाई में पुलिस बल के साथ पलड़ी गांव पहुंचे।
यहां गांव के मौजिज लोगों की देखरेख में पूरे मामले की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई और शव को कब्र से बाहर निकाला। पुलिस ने इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल में भेज दिया। जिला नागरिक अस्पताल में ड्यूटी मजिस्ट्रेट की देखरेख में ही शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
जमीन पर पड़ा था खून
बिनोद ने शिकायत में बताया कि की शादी डिकाडला गांव में हो रखी है और हाल में समालखा रहती है। उसकी मां सलामती पलड़ी गांव में घर पर अकेली रहती थी। दो दिसंबर को सुबह सात बजे उसके चाचा के लड़के फिरोज का फोन आया था। उसने बताया कि सलामती की मौत हो गई है। वह समालखा से पलड़ी गांव अपने लड़के को साथ लेकर पहुंची। उसको मकान के कमरे में आग लगी मिली। उसकी मां का आधा शरीर जला हुआ था। यहां काफी खून जमीन पर बिखरा पड़ा था और खून के धब्बे साथ लगते बेड पर लगे हुए थे।
हत्या कर लगाई गई आग
उसकी मां के कानों की बाली, मोबाइल व पैसों का पर्स नहीं था। शव को दफना दिया था। उसने अगले दिन घर की तलाशी ली तो बाली, मोबाइल व पैसे कही पर नहीं मिले। उन्होंने अपनी मां के नंबर पर फोन किया तो घंटी बज रही है, लेकिन कोई फोन नहीं उठा रहा है। उसने आरोप लगाया कि उसकी मां को सिर में डंडा या रॉड से चोट मारकर बिस्तर में आग लगाई गई।
यह भी पढ़े: कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत