Panipat News: पानीपत में वॉट्सएप पर न्यूड फोटो भेज मांगे 50 लाख

0
62
Panipat News: पानीपत में वॉट्सएप पर न्यूड फोटो भेज मांगे 50 लाख
Panipat News: पानीपत में वॉट्सएप पर न्यूड फोटो भेज मांगे 50 लाख

पैसे नहीं देने पर व्यक्ति की न्यूड फोटो बेटा-बेटी को भेजने की दी धमकी
Panipat News (आज समाज) पानीपत: शहर निवासी एक व्यक्ति को वॉट्सएप पर उसकी न्यूड फोटो भेजकर 50 लाख रुपए मांगने का मामला प्रकाश में आया है। पैसे नहीं देने पर व्यक्ति की न्यूड फोटो उसके बेटी व बेटी को भेजने की धमकी भी दी गई है। मैसेज और कॉल दोनों विदेशी नंबर से आए है। आरोपी ने उसे जान से मारने की भी धमकी दी है। इस घटना से घबराए व्यक्ति ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है।

पहली बार 30 नवंबर को आया फोन

पुलिस को दी शिकायत में एक व्यक्ति ने बताया कि वह दयानंद रोड का रहने वाला है। 30 नवंबर की शाम करीब 6 बजकर 3 मिनट पर उसके पास एक विदेशी नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने उसका नाम लेकर पूछा कि तू वही बोल रहा है न। हामी भरने पर उसने वॉट्सएप पर उसके न्यूड फोटो भेजे और कहा कि हम पैसों के लिए काम करते हैं। इसके बाद उसने फोटो डिलीट कर दी और फोन रख दिया। इसके बाद आरोपी ने कई कॉल की, उसने नहीं उठाई।

6 दिसंबर फिर से आई कॉल

रात करीब 9:30 बजे फिर उसने कॉल की और उसे न्यूड फोटो व ब्लैकमेलिंग की बात की। कहा कि आपकी न्यूड फोटो आपके लड़के व लड़की के पास भेज दूंगा। उससे 50 लाख रुपए देने की धमकी दी। डर की वजह उसने कहा कि उसे रुपए के लिए एक हफ्ते का समय चाहिए। उसकी रिक्वेस्ट करने पर उसने 7 दिन का समय दे दिया।

6 दिसंबर को उक्त नंबर से फिर वॉट्सऐप कॉल आई। उसने कॉल रिसीव नहीं की। दोबारा कॉल आई, तो उसने रिसीव की व दूसरे नंबर से कॉल रिकॉर्ड की। इस कॉल पर बातचीत में उसने ब्लैकमेलिंग करके दबाव बनाया। साथ ही खेल बिगाड़ने की धमकी दी। बार-बार रुपए की डिमांड की और जान से मारने की धमकी दी।

ये भी पढ़ें : Maharashtra Tension: परभणी जिले में संविधान की प्रतिकृति में तोड़फोड़ पर बवाल