बेटा-बेटी एक समान का दिया संदेश
Mahendragarh News (आज समाज) महेंद्रगढ़: जिले के कस्बे नारनौल के एक गांव में पिता ने घोड़ी पर बैठाकर बेटी का बनवारा निकाला। गांव रोपड़ सराय निवासी जगदीश भारतीय वायुसेवा में कार्यरत हैं। उनकी बेटी मनीषा पीएचडी की पढ़ाई सेंट्रल यूनिवर्सिटी पाली से कर रही है। उनकी शादी गांव बलाना निवासी कुलदीप के साथ होनी निश्चित हुई है। कुलदीप भी केनरा बैंक में मैनेजर हैं, जो भोपाल में अपनी सेवा दे रहे हैं।

आज के समय में बेटी बेटों से बहुत आगे

जगदीश ने बताया कि समाज में एक संदेश देने के लिए ही बेटी का बनवारा घोड़ी पर बैठाकर निकाला है ताकि लोगों में एक जागृति आए कि बेटा और बेटी एक समान है। बेटा और बेटी में कोई फर्क नहीं है। आज के समय बेटी बेटों से बहुत आगे है। इस मौके पर हंसराज हवलदार सहित पारिवारिक सदस्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : हिसार एयरपोर्ट पर उतरेंगे लड़ाकू विमान