Mahendragarh News: महेंद्रगढ़ में घोड़ी पर बैठाकर निकाला बेटी का बनवारा

0
117
Mahendragarh News: महेंद्रगढ़ में घोड़ी पर बैठाकर निकाला बेटी का बनवारा
Mahendragarh News: महेंद्रगढ़ में घोड़ी पर बैठाकर निकाला बेटी का बनवारा

डीजे पर परिजनों ने किया जमकर डांस
Mahendragarh News (आज समाज) महेंद्रगढ़: हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक पिता ने बेटा-बेटी में कोई फर्क न करते हुए बेटी को घोड़ी पर बैठाकर बनवारा निकाला। बेटी को मोहल्ले में घोड़ी पर बैठाकर घुमाया गया। इस दौरान परिजनों ने डीजे पर जमकर डांस किया। इस मौके पर नारनौल के मोहल्ला पुरानी सराय निवासी लड़की के पिता हर नारायण ने कहा कि अब हरियाणा में लड़का-लड़की में कोई फर्क नहीं किया जाता है।

लोगों की धारणा बदल चुकी है। आज हरियाणा की बेटिया हर क्षेत्र में देश-प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। लड़कियां हर क्षेत्र में लड़कों से आगे रहती है। चाहे पढ़ाई हो या फिर खेल का मैदान हर जगह पर प्रदेश की बेटियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

आज होगी शादी

मोहल्ला पुरानी सराय की रहने वाली मंजू की शादी आज रेवाड़ी के डिप्लोमा इंजीनियर संदीप कुमार के साथ होगी। मंजू ने एमए तक पढ़ाई की है। संदीप कुमार रेवाड़ी के बवाल में एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। लड़की के पिता हरनारायण टेलर हैं तथा उन्होंने शुरू से ही अपनी बेटी को बेटों की तरह लाड़ दुलार से पाला।

इस बनवारे में आए लोगों ने डीजे की धुन पर विभिन्न हरियाणवी व फिल्मी गानों पर डांस कर खुशी का इजहार किया। लोगों ने परिजनों के इस कार्य की सराहना की। लड़की के पिता हर नारायण ने बताया कि उन्होंने शुरू से ही संघर्ष कर बेटियों के हर सपने को साकार किया है।

ये भी पढ़ें  : हरियाणा की 40 मंडियों में खुलेंगी अटल किसान-मजदूर कैंटीन