कल होनी है शादी, ताऊ की ओर से परिचितों को कराया गया सहभोज
Mahendragarh News(आज समाज) महेंद्रगढ़: जिले के लोगों की धारणाएं अब बदलती जा रही हैं। जिला के लोग बेटा-बेटी में कोई फर्क नहीं मानते। इसी कड़ी में जिले के एक गांव में एक रिटायर फौजी ने बेटा-बेटी में फर्क ने करते हुए लड़कों की तरह घोड़ी पर बैठाकर अपनी बेटी का बनवारा निकाला। इस दौरान पूरा परिवार खुशी से नाचा। महिलाओं ने इस खुशी में डीजे पर डांस भी किया। वहीं बनवारे से पहले उसके ताऊ की ओर से परिजनों व परिचितों को सहभोज भी कराया गया।

प्रीति यादव के ताऊ भी फौज से रिटायर

मामला गांव नांगल काठा का है। यहां पर लड़की प्रीति यादव की शादी से पहले उसके ताऊ तथा रिटायर फौजी सुरेश कुमार ने प्रीति यादव का घोड़ी पर बैठाकर उसका लड़कों की तरह बनवारा निकाला। इसके तहत ताऊ ने दिन के समय परिजनों, रिश्तेदारों व जान पहचान वालों को भोजन कराया।

जिसके बाद रात के समय डीजे के साथ प्रीति को घोड़ी पर बैठाकर पूरे गांव में बनवारा निकाला गया। नांगल काठा की लड़की प्रीति की शादी 18 फरवरी को है। प्रीति ने बीकॉम तक पढ़ाई की है और वह सीए बनना चाहती है। प्रीति के पिता भी फौज में थे तथा वे अब रिटायर हो चुके हैं।

नारनौल के योगेश यादव होगी शादी

प्रीति यादव की शादी नारनौल के केशव नगर निवासी योगेश यादव से होगी। योगेश यादव नारनौल में सेशन कोर्ट में लगे हुए हैं। दोनों ही परिवार पढ़े लिखे हैं। इस मौके पर ताऊ सुरेश फौजी, धर्मवीर सिंह, राम सिंह, प्रभातीलाल, राजकुमार, राजेश, सुरेंद्र, मोनू, विक्रम के अलावा अंकित सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : PM Modi Breaking News : भारत टेक्स दिखा रहा विकसित भारत की झलक : पीएम

ये भी पढ़ें : Weather Update : जल्द बदलेगा मौसम, एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ