महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव और सतारा लोकसभा उपचुनाव की मतगणना के परिणाम लगातार आ रहे हैं। सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू है। महाराष्ट्र में लीड पार्टी के रूप में भाजपा और शिवसेना उभर कर सामने आए हैं। पहले शिवसेना के उद्धव ठाकरे ने रूझानों के आधार पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उद्धव ठाकरे ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि पहले सरकार बनाने का फॉमूर्ला तय किया जाएगा उसके बाद ही दावा पेश करेंगे। उन्होंने कहा कि पहले ही पावर शेयरिंग तय की गई थी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस और एनसीपी के साथ गठबंधन नहीं किया जाएगा। शिवसेना प्रमुख ने कहा कि सीएम पद के लिए 50-50 का फॉमूर्ला पहले से तय था। उन्होंने कहा कि किसी भी दबाव में मैं नहीं झुका नहीं। जनादेश सबकी आंखे खोलने वाला है। उन्होंने कहा कि अगले पांच साल इमानदारी से काम करुंगा। महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर पेंच फंसता नजर आ रहा है। शिवसेना के बाद भाजपा के देवेंन्द्र फडनवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि महाराष्टÑ में हम दोबारा सरकार बनाएंगे। चुनाव अधिकारी ने बताया है कि मतगणना ड्यूटी के लिए करीब 25,000 कर्मियों की तैनाती की गयी है। पुलिस ने मतगणना शांतिपूर्वक कराने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए । अधिकारियों ने बताया कि 288 विधानसभा क्षेत्रों के लिए राज्य के 269 स्थानों पर मतगणना हो रही है।