- मृतका के पिता की शिकायत पर पति दीपक, देवर साहिल, सास देवी, ससुर दिलबाग व चाचा ससुर ओमप्रकाश के खिलाफ हत्या का केस दर्ज
Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत: करनाल के असंध निवासी पिता ने दहेज मांगने और उसकी बेटी की हत्या करने का आरोप ससुराल पक्ष के लोगों पर लगाया। वहीं पीड़ित ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की। मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मिली जानकारी के अनुसार करनाल के असंध निवासी राजकुमार प्रजापत ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पास दो लड़कियां व एक लड़का है। उसने आरोप लगाया कि मैंने 1 दिसंबर 2020 को अपनी बेटी कोमल की शादी दीपक निवासी पंचवटी कॉलोनी समालखा व काजल की शादी दीपक के ताऊ रमेश के लड़के रवि के साथ की थी। शादी के बाद बेटी कोमल को उसका पति दीपक व देवर साहिल, सांस देवी, ससुर दिलबाग वह चाचा ससुर ओम प्रकाश तंग व मारपीट करते थे। दहेज की मांग भी करते थे। जिसको लेकर पंचायतें भी हुई।
पिता का आरोप गर्दन व मुंह पर चोटों के निशान
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि बेटी कोमल ने मुझे बताया था कि दीपक के किसी लड़की के साथ नाजायज संबंध है और दीपक कोमल के साथ मारपीट करता था। इसके बाद पंचायत में दीपक व उसके परिवार वालों द्वारा माफी मांगने पर असंध से समालखा उसकी ससुराल भेज दिया था। आज रात करीब 1:00 बजे मेरी छोटी बेटी काजल ने मुझे फोन करके सूचना दी कोमल को हार्ट अटैक आया है। सूचना मिलने पर वह अपने परिवार के साथ सिविल अस्पताल पानीपत पहुंचा। जहां पोस्टमार्टम हाउस में उसका शव रखा हुआ था, जिसकी गर्दन व मुंह पर चोटों के निशान थे। उसने आरोप लगाया कि दीपक ने परिवार वालों के साथ मिलकर गला दबाकर उसकी बेटी की हत्या की है। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। इस संबंध में चौकी इंचार्ज वीरेंद्र सिंह का कहना है कि मृतका के पिता राजकुमार प्रजापत की शिकायत पर पति दीपक, देवर साहिल, सास देवी, ससुर दिलबाग व चाचा ससुर ओमप्रकाश के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर पानीपत सरकारी अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।