Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र में महिला सरपंच को अधिकारी ने रात को अकेले में बुलाया, 1 लाख रूपए रिश्वत भी मांगी

0
87
Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र में महिला सरपंच को अधिकारी ने रात को अकेले में बुलाया, 1 लाख रूपए रिश्वत भी मांगी
Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र में महिला सरपंच को अधिकारी ने रात को अकेले में बुलाया, 1 लाख रूपए रिश्वत भी मांगी

महिला सरपंच में डीसी व एसपी को सौंपी मामले की शिकायत
Kurukshetra News (आज समाज) कुरुक्षेत्र: जिले के एक गांव की महिला सरपंच को अधिकारी द्वारा रात में अकेले मिलने के लिए बुलाने का मामला प्रकाश में आया है। महिला सरपंच ने अधिकारी पर एक लाख रुपए मांगने का भी आरोप लगाया है। महिला सरपंच ने मामले की शिकायत कुरुक्षेत्र के डीसी और एसपी को सौंपी है। शिकायत में सरपंच ने अधिकारी पर समन देकर अपने कार्यालय में बुलाकर उनके साथ गाली-गलौज करने के आरोप भी लगाए है।

पति के साथ कार्यालय पहुंची थी महिला सरपंच

शाहाबाद के गांव की सरपंच ने बताया कि उनके गांव में पेड़ काटने के मामले को लेकर शाहाबाद के एक अधिकारी ने उनको समन भेजकर सोमवार दोपहर को अपने कार्यालय में बुलाया था। वे अपने पति के साथ करीब 2 बजे अधिकारी के कार्यालय में पहुंची थीं। आरोप लगाया कि अधिकारी उसे अपने पति के साथ देखकर भड़क गया और उसके पति को बाहर भेजने की धमकी दी।

अधिकारी ने गाली-गलौच की

सरपंच ने आरोप लगाया कि, उसने अपने पति को बाहर जाने से मना कर दिया, जिस पर अधिकारी भड़क गया और उनके साथ गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर अधिकारी ने उनके पति को स्टाफ कर्मियों को बुलाकर जबरन बाहर भेजने की धमकी दी। बाहर नहीं जाने पर अधिकारी मारपीट करने पर उतर आया। कार्यालय से बाहर आने पर उन्होंने अन्य सरपंचों को मौके पर बुलाया।

अकेले में मिलने के लिए फोन करता था अधिकारी

सरपंच के पति ने आरोप लगाया कि आरोपी अधिकारी उसकी पत्नी को कई बार अकेले में मिलने के लिए फोन करता था। सोमवार को अधिकारी के कार्यालय में हुई घटना के बाद उसकी पत्नी ने उसे यह बात बताई। आरोपी ने उसकी पत्नी को रात को अकेले में कुरुक्षेत्र आकर मिलने की धमकी दी थी।

मामले को रफा-दफा करने की एवज में मांगे 1 लाख रुपए

सरपंच पति ने आरोप लगाया कि आरोपी अधिकारी पेड़ काटने के मामले को रफा-दफा करने के लिए 1 लाख रुपए और मांग रहा था। कुछ समय पहले उन्होंने आरोपी को 1 लाख रुपए दिए भी थे, जबकि मामला डीसी कोर्ट ने निपटा दिया था। अब अधिकारी उस पर 1 लाख रुपए और उसकी पत्नी पर अकेले में मिलने का दबाव बना रहा था। मामले से जुड़ी से आॅडियो भी उनके पास मौजूद है।

एसपी ने दिया जांच का आश्वासन

शाहाबाद और जिला सरपंच एसोसिएशन ने सरपंच दंपती के साथ पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला से मुलाकात कर आरोपी पर केस दर्ज करने की मांग की है। एसोसिएशन ने कार्रवाई के लिए डीसी के नाम सीटीएम डॉ. रमन गुप्ता को ज्ञापन भी दिया है। कार्रवाई न होने पर एसोसिएशन ने ठोस कदम उठाने की चेतावनी दी है। साथ ही एसोसिएशन इस मामले को लेकर सीएम से मुलाकात भी करेगी। एसपी वरुण सिंगला ने एसोसिएशन को मामले की जांच का आश्वासन दिया।

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : दिल्ली की जनता खुद बनाएगी अपना बजट : सीएम