6 राउंड की फायरिंग, एक व्यक्ति को लगी गोली, चिट्ठी छोड़कर फरार
Kurukshetra News (आज समाज) कुरुक्षेत्र : हरियाणा के कुरुक्षेत्र में लॉरेंस गैंग के बदमाशों द्वारा एक आईलेट्स एवं कोचिंग सेंटर पर फायरिंग करने का मामला प्रकाश में आया है। फायरिंग के वक्त सेंटर के अंदर करीब 20 छात्र और स्टाफ के 10-11 सदस्य मौजूद थे। दिनदहाडे सेंटर पर हुई फायरिंग की घटना से शहर में भय का माहौल बना हुुआ है। बदमाशों ने कुल 6 राउंड फायरिंग की। इसमें एक व्यक्ति को गोली लगी है। बदमाश फायरिंग के बाद रिसेप्शन पर चिट्ठी छोड़कर फरार हो गए। इस चिट्ठी में नोनी राणा, काला राणा गिरोह और लॉरेंस ग्रुप लिखा है।
बेटी को खाना देने आया था भूषण
घायल व्यक्ति की पहचान शाहाबाद निवासी भूषण सेठी के रूप में हुई है, जो अपनी बेटी को खाना देने के लिए सेंटर आया था। गोली उनकी पीठ में रीढ़ की हड्डी के पास लगी। उन्हें तुरंत नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां से आदेश मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार भूषण अब खतरे से बाहर हैं।
एक दिन पहले कनाडा जाने से संबंधित जानकारी लेने सेंटर पर आए थे आरोपी
प्राप्त जानकारी अनुसार गुरुवार दोपहर 1 बजे लाडवा रोड पर स्थित दी पीआर ग्लोबल आईलेट्स एवं पीटीई कोचिंग सेंटर पर 2 बदमाश बाइक पर सवार होकर आए। उन्होंने आते ही फायरिंग कर दी। गोलियों की आवाज सुनते ही सेंटर में अफरातफरी मच गई। एक फायर सेंटर की तीन दीवारें चीरता हुआ अंतिम कमरे के टफन ग्लास को भी तोड़ गया। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज चेक की, जिसमें सामने आया है कि दोनों युवक एक दिन पहले भी सेंटर में आए थे और कनाडा जाने से संबंधित जानकारी ली थी।
हवाई फायर करते हुए फरार
बदमाशों ने रिसेप्शनिस्ट को खाना देने आए उनके पिता भूषण कुमार पर फायरिंग की और फिर उन्होंने सेंटर में 3 फायर किए। जब चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल हो गया तो आरोपी सेंटर से बाहर निकले और लगातार 2 हवाई फायर करने के बाद अपनी बाइक से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि जिस बाइक से बदमाश आए थे उसपर नंबर प्लेट भी नहीं थी।
आरोपियों की तलाश में जुटी 7 टीमें
उधर, पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए सीआईए-1, सीआईए-2, शाहाबाद एएसआई रामकुमार, थाना शाहाबाद समेत कुल 7 टीमें काम कर रही हैं। जिन आरोपियों ने वारदात की है उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में बारिश से मंडियों में पड़ा गेहूं भीगा, फतेहाबाद में आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत