Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र में विदेश से लौटे युवक की वैरिफिकेशन करने पहुंचे सीबीआई इंस्पेक्टर के साथ मारपीट

0
131
Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र में विदेश से लौटे युवक की वैरिफिकेशन करने पहुंचे सीबीआई इंस्पेक्टर के साथ मारपीट
Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र में विदेश से लौटे युवक की वैरिफिकेशन करने पहुंचे सीबीआई इंस्पेक्टर के साथ मारपीट

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इंस्पेक्टर को बचाया
Kurukshetra News (आज समाज) कुरुक्षेत्र: जिले के एक गांव में सीबीआई इंस्पेक्टर के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीबीआई इंस्पेक्टर को बचाया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना गांव मांगना की है। पुलिस को दी शिकाय में इंद्रजीत आर्य ने बताया कि वह सीबीआई में बतौर इंस्पेक्टर तैनात है। पुलिस को दी शिकाय में इंद्रजीत आर्य ने बताया कि वे सीबीआई में बतौर इंस्पेक्टर तैनात है।

वे कार्यालय आदेशानुसार ही जांच पड़ताल करने के लिए कुरुक्षेत्र पहुंचे थे। वे पहले शाहाबाद में पहुंचे तो इसके बाद हरिगढ़ भौरख में भी अपनी जांच पड़ताल की। इसके बाद वे गत देर शाम करीब साढ़े छह बजे गांव मांगना निशान सिंह के घर पहुंच गए। यहां उन्होंने निशान सिंह को बताया कि वे सीबीआई से हैं और उनका बेटा जसवरण विदेश से लौटा है और उसी बारे कुछ पूछताछ करनी है।

5-6 युवकों ने की मारपीट

पहले निशान सिंह ने जसवरण से मोबाइल पर बातचीत की और बताया कि वह किसी रिश्तेदार के पास गया हुआ है। शिकायत में इस्पेक्टर ने आरोप लगाए कि अभी वे निशान सिंह से बातचीत कर ही रहे थे कि करीब साढ़े सात बजे पांच से छह युवक पहुंच गए और उन्होंने गाली-गलौच व मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों में से एक गला दबाकर ऊपर बैठ गया तो बाकी भी मारपीट करते रहे।

सरकारी दस्तावेज भी फाड़े

किसी तरह छूटकर वह बाहर भाग तो वहां भी दो लोग और आ गए। फिर उसे पकड़ लिया गया और मारपीट की जाने लगी। आरोपियों ने उससे छीनकर सरकारी दस्तावेज भी फाड़ दिए। इसके बाद वहां अचानक पुलिस टीम पहुंची तो उसने आरोपियों के चुंगल से छुड़वाया। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट के अलावा सरकारी काम में बाधा भी डाली। पुलिस ने शिकायत के आधार पर निशान सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें  : Delhi News : पूर्व सीएम के आधिकारिक आवास की होगी जांच