Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र में क्रेन का प्रेशर फटने से निमार्णाधीन लोहे का पुल टूटा, तीन युवक नहर में बहे, दो को निकाला बाहर, एक लापता

0
145
Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र में क्रेन का प्रेशर फटने से निमार्णाधीन लोहे का पुल टूटा, तीन युवक नहर में बहे, दो को निकाला बाहर, एक लापता
Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र में क्रेन का प्रेशर फटने से निमार्णाधीन लोहे का पुल टूटा, तीन युवक नहर में बहे, दो को निकाला बाहर, एक लापता

किरमिच और हथीरा गांव के बीच एसवाईएल नहर पर बनाया जा रहा था पुल
Kurukshetra News (आज समाज) कुरुक्षेत्र: जिले के गांव किरमिच व हथीरा के बीच एसवाईएल भाखड़ा नहर पर बनाया जा रहा लोहे का पुल टूट गया। हादसा क्रेन का प्रेशर फटने के कारण हुआ। पुल के टूटने से काम कर रहे तीन युवक नहर में बह गए। जिनमें से दो युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। एक युवक का समाचार लिखे जाने तक कोई सुराग नहीं लगा है। नहर में बहे युवक की पहचान नवाजिश (20) के रूप में हुई है। पुलिस ने मजदूर के लिए रेस्क्यू आॅपरेशन शुरू कर दिया है। इस पुल पर पिछले एक महीने से काम चल रहा था।

एक महीने से चल रहा पुल बनाने का कार्य

जानकारी के अनुसार गांव में नहर के ऊपर पिछले एक महीने से निर्माण कार्य चल रहा है। पहले यहां पर 4 दशक पुराना पुल था जो बहुत संकरा है। ग्रामीणों को अपने कृषि वाहन लाने-ले जाने में परेशानी होती थी। यह बहुत पुराना होने के कारण ग्रामीणों में डर बना हुआ था। जिसके कारण ग्रामीणों ने नए पुल की मांग की थी।

उसी के चलते यहां पर पुल बनाया जा रहा था। मौके पर मौजूद मजदूर साजिद ने बताया कि पुल बनाने में इस्तेमाल किए जा रहे लोहे के एंगल काफी लंबे और भारी थे। जिस कारण पुल लचीला हो गया है। हादसे के कारण उसका 20 वर्षीय भतीजा नहर के पानी के बहाव में बह गया। गोताखोर प्रगट सिंह ने बताया कि उनकी टीम युवक को ढूंढने का प्रयास कर रही है।

लापरवाही के कारण हुआ हादसा

अरशद खान ने बताया कि उन्होंने पहले ठेकेदार से सहारा देने के लिए कहा था लेकिन ठेकेदार ने कहा था कि वह बाद में सहारा देगा, मगर उससे पहले ही यहां हादसा हो गया जो लापरवाही के कारण हुआ। जांच अधिकारी रामपाल सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर वह मौके पर पहुंचे हैं। मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया है, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution News : दिल्ली में फिर चरम पर पहुंचने लगा प्रदूषण