पठानकोट : करोना कॉल में मौत का ग्रास बने 328 लोगो का सहकार भारती की और से सर्व पितर अमावस्या पर पिंडदान किया

0
527

राज चौधरी, पठानकोट :
सहकार भारती की एक विशेष बैठक मुक्तेश्वर धाम,(जिसको छोटा हरिद्वार भी कहते हैं) धार ब्लॉक जिला पठानकोट में हुए जिसमे कोरोना काल में 328 लोग जिनके आगे पीछे कोई नही था, का सहकार भारती के पदाधकारिओं की और से सर्व पितर अमावस्या पर पिंडदान किया गया। इस मौके पर कार्यकतार्ओं ने भी अपने पितरों का पिंड दान किया। फिर इसके बाद सहसर, विष्णु नाम का हवन और यज्ञ किया। इसके मौके पर सहकारिता के बारे में सभी को जागरूक किया और 28 नवंबर को होने वाले अधिवेशन में कार्यकतार्ओं के साथ साथ मातृ शक्ति को भी आमंत्रित किया। इस मौके पर स्वामी नित्यानंद , प्रांत उपाध्यक्ष एडवोकेट रविंदर ठाकुर , स्वर्ण सलारिया के पीए कमल सलारिया, एडवोकेट रजिंदर शर्मा , एडवोकेट गौरव ठाकुर , विनीत , सुभाष कुमार, अमन पंसोत्रा मौजूद थे।