In Karnataka, BJP’s government is not constitutional, but it is made of purchase- Siddaramaiah: कर्नाटक में भाजपा की सरकार संवैधानिक नहीं बल्कि खरीद-फरोख्त से बनी है- सिद्धारमैया

0
289

बंगलूरू। कर्नाटक में कांग्रेस गठबंधन की सरकार गिरने के बाद भाजपा ने वहां अपनी सरकार बनाई है। शनिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने आरोप लगाते हुए कहा कि कर्नाटक में भाजपा की सरकार लोकतांत्रिक तरीके से नहीं बनी है। यह सरकार नैतिका को ताक पर रखकर बनाई गई है। भाजपा की सरकार खरीद-फरोख्त की सरकार है। संवैधानिक तरीके से यह सरकार नहीं बनी है। कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धारमैया ने भाजपा पर सरकार बनाने के लिए राज्यपाल के दफ्तर का “दुरुपयोग” करने का आरोप लगाया। उन्होंने बंगलूरू में संवाददाताओं से कहा, “येदियुरप्पा राज्यपाल के पद का दुरुपयोग करके शपथ ले रहे हैं, यह संविधान के खिलाफ हैं, हालांकि उनके पास बहुमत नहीं है। समीकरण की व्याख्या करते हुए, उन्होंने कहा कि तीन विधायकों की अयोग्यता के बाद विधानसभा में संख्याबल 221 थी और इसका आधा 111 होता है। हालांकि, भाजपा के पास केवल 105 हैं। यह कहते हुए कि भाजपा को 111 विधायकों की सूची देनी है, सिद्धारमैया ने इस तथ्य को रेखांकित किया कि मुंबई में कैंप कर रहे बागी विधायकों के नाम नहीं दिए जा सकते क्योंकि वे कांग्रेस और जद (एस) के थे।