अपने ट्रक के टायर में पंक्चर लगा रहे थे ड्राइवर व कंडक्टर
Karnal News (आज समाज) करनाल: एक तेज रफ्तार ट्राले ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक के ड्राइवर व कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा करनाल में लाडवा-इंद्री रोड पर हुआ। ड्राइवर व कंडक्टर ट्रक के टायर में पंक्चर लगा रहे थे। दोनों के शव ट्रक के नीचे फंस गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दो हाइड्रा मशीनों की मदद से दोनों शवों को ट्रक के नीचे से बाहर निकाला।

इंद्री थाना में जांच अधिकारी लखबीर सिंह ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेज दिया है। क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हादसे को अंजाम देने के बाद आरोपी ट्राला चालक मौके से फरार हो गया।

1 घंटे की कड़ी मश्कत के बाद शवों को निकाला बाहर

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यूपी के शामली निवासी ड्राइवर इमरान (34) व कंडक्टर अरूण(35) ट्रक में लोड करके कोटा से शामली जा रहे थे। रविवार की अलसुबह करनाल में लाडवा-इंद्री रोड पर उनके ट्रक का टायर पंक्चर हो गया। जिसको साइड में लगाकर वे दोनों टायर को ठीक कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्राले ने उनके ट्रक को टक्कर मारी और दोनों को भी अपनी चपेट में ले लिया। हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए और उन्होंने पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और करीब 1 घंटे की कड़ी मश्कत के बाद ट्रक के नीचे दबे दोनों शवों को हाइड्रा मशीनों की मदद से बाहर निकाला।

गांव खानपुर के पास हुआ हादसा

मृतक के चचेरे भाई जाकिर ने बताया कि इमरान कल शाम को गाड़ी को लोड़ करके पोट से शामली के लिए चले थे। आज सुबह गांव खानपुर के पास ट्रक में पंक्चर हो गया। जिसके बाद उन्होंने सड़क की साइड में ट्रक लगाकर पंक्चर लगाने लगे। तभी पीछे से एक तेज रफ्तार ट्राले ने उनके ट्रक को जोरदार टक्कर मारी। जिसमें इमरान व उसके साथी कंडक्टर अरूण की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें : Farmer Protest Update : सुप्रीम कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखेंगे डल्लेवाल