जवाबी कार्रवाई ने पुलिस ने बदमाशों की गाड़ी के टायरों पर किए फायर
गाड़ी के पलटने से 2 बदमाश घायल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Karnal News (आज समाज) करनाल: हरियाणा के करनाल में बदमाशों द्वारा पानीपत पुलिस पर पथराव व फायरिंग करने का मामला सामने आया है। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी बदमाशों की गाड़ी के टायरों पर फायर किए। टायर में गोली गलने से बदमाशों की गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई। गाड़ी के पलटने से 2 बदमाश घायल हो गए। घायल बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। गिरफ्तार बदमाश सगे भाई है। जबकि गाड़ी में सवार अन्य बदमाश भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने बदमाशों की गाड़ी से चोरी की बैटरियां बरामद की हैं।

पुलिस को वांटेड आरोपी के करनाल-शामली रोड पर घूमने की मिली सूचना

एसआई जयवीर सिंह ने मंगलौरा पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि 18-19 अप्रैल की रात को पानीपत पुलिस गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मतलौडा थाना में वांटेड आरोपी शामली के सुनेहरी गांव का रियासत उर्फ भूरा अपने साथियों के साथ पिकअप गाड़ी में चोरी की नीयत से करनाल-शामली रोड पर घूम रहा है।

पुलिस को देखते ही यूपी की ओर गाड़ी लेकर भागे बदमाश

एएसआई नरेश के नेतृत्व में एक टीम बोलेरो गाड़ी से यमुना पुल यूपी-हरियाणा बॉर्डर की तरफ रवाना हुई। एसआई जयवीर सिंह ने अपनी टीम के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर पिकअप की तलाश शुरू की। करनाल-शामली रोड पर संदिग्ध पिकअप गाड़ी दिखी। उसे रुकने का इशारा किया गया, लेकिन ड्राइवर गाड़ी को तेज गति से भगाने लगा। पिकअप सवारों ने एसआई जयवीर की स्कॉर्पियो गाड़ी पर पथराव करना शुरू कर दिया। जब गाड़ी यमुना पुल के नजदीक पहुंची तो पुलिस ने पिकअप को रोकने की कोशिश की। तभी बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की।

यूपी के गांव मनुगढ़ी के खेतों में पलटी पिकअप

जवाबी कार्रवाई में एएसआई नरेश ने अपनी सरकारी पिस्टल और हेड कांस्टेबल रवि ने सरकारी एके-47 से पिकअप के टायरों पर फायर किए। फिर भी पिकअप गाड़ी नहीं रुकी और ड्राइवर उसे लेकर उत्तर प्रदेश के मनुगढ़ी गांव के खेतों में ले गया। तेज रफ्तार और कच्चे रास्ते में पिकअप बेकाबू होकर पलट गई।

गिरफ्तार बदमाश सगे भाई

पिकअप में सवार कुछ बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, लेकिन 2 युवक पिकअप में ही फंस गए। पुलिस टीम ने उन्हें गाड़ी से बाहर निकाला। पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम रियासत उर्फ भूरा और दूसरे ने असलम बताया। दोनों सगे भाई हैं।

पिकअप से टावरों से चोरी की गई बैटरियां बरामद

पुलिस ने पलटी हुई पिकअप की तलाशी ली तो उसमें टावरों से चोरी की गई बैटरियां मिलीं। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कबूला कि उन्होंने 2 अलग-अलग टावर से बैटरियां चोरी की हैं। उनके कब्जे से 4 फर्जी नंबर प्लेट, देसी पिस्टल और जिंदा रौंद बरामद किए हैं।

पानीपत के किसान की 3 एकड़ की धान चुरा ले गया था बदमाश भूरा

पानीपत के आसन कलां गांव में खेत से 15 नवंबर 2023 की रात को 3 एकड़ की धान चोरी हुई थी। किसान सतबीर सिंह ने पुलिस को बताया था कि वह 15 नवंबर की रात 10 बजे 4 एकड़ में धान काटकर घर लौट गया था। 16 नवंबर की सुबह जब वह खेत पर पहुंचा तो 3 एकड़ में खड़ी धान गायब मिली।

भूरा और असलम पर धान चोरी के 4 केस दर्ज

खेत में गाड़ी के टायरों के निशान भी मिले थे, जिससे साफ था कि चोर वाहन से फसल उठाकर ले गए। किसान सतबीर ने तुरंत थर्मल चौकी पहुंचकर चोरी की लिखित शिकायत दी। इसके बाद एएसआई राजपाल मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। सतबीर की शिकायत के आधार पर पुलिस ने 18 नवंबर को केस दर्ज किया। भूरा और असलम पर 4 और धान चोरी के मामले इसराना थाने में दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में आज फिर बारिश-आंधी का अलर्ट

ये भी पढ़ें : गुरुग्राम में एयर होस्टेस से डिजिटल रेप करने का आरोपी गिरफ्तार