8 लाख रुपए वापस करने की धमकी देकर हुए फरार
Karnal News (आज समाज) करनाल: जिले के गांव गोंदर की रणजीत नगर कॉलोनी में रहने वाले राजबीर सिंह के आकर दो बदमाशों द्वारा हवाई फायर करने का मामला प्रकाश में आया है। बदमाशों 6 राउंड फायर किए। उसके बाइ बदमाश एक पर्ची फेंक कर फरार हो गए। पर्ची में लिखा- जो 8 लाख रुपए लिए हैं, उन्हें वापस कर दे। बदमाश बिना नंबर की बाइक पर आए थे। उन्होंने चादर से मुंह ढके हुए थे। घटना की सूचना मिलने के बाद निसिंग थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से 6 गोलियों के खोल बरामद किए।
पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में राजबीर सिंह ने बताया कि वह खेतीबाड़ी करता है। बुधवार रात करीब 10 बजे वह खाना खाने के बाद घर के बाहर सड़क पर टहलने निकला। इसी दौरान उसके पास से बाइक निकली और कुछ मीटर दूर जाकर रुकी। जिस पर सवार एक युवक ने 6 हवाई फायर किए और पर्ची फेंक कर मौके से भाग गए। गोलियों की आवाज सुनकर घर में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
परिवार के लोग भी बाहर आ गए। साथ ही ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए। जिसके बाद निसिंग पुलिस को सूचना दी गई। निसिंग थाना के एसएचओ जगदीश ने बताया कि मामला पैसे के लेन-देन से जुड़ा हुआ है। अब यह लेटर किसके लिए लिखा है यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। फिलहाल राजबीर की शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पर्ची में यह लिखा
कमल वड़ैच…जो 8 लाख रुपए लिए है वे वापस नहीं किए हैं। इन्हें वापस कर दे, अगर वापस नहीं किए तो 8 लाख के 20 लाख रुपए वापस देने होंगे। अब तुम्हारे हाथ में है कि प्यार के साथ पैसे वापस करेगा या फिर मरने के बाद देगा।
ये भी पढ़ें : Prayagraj Kumbh: महाकुंभ में साफ हवा के लिए योगी सरकार ने मियावाकी तकनीकी से बसा दिए घने जगंल