Karnal News: करनाल में बेटी को कनाडा भेजने का झांसा देकर विधवा से 10.5 लाख रुपए ठगे

0
97
Karnal News: करनाल में बेटी को कनाडा भेजने का झांसा देकर विधवा से 10.5 लाख रुपए ठगे
Karnal News: करनाल में बेटी को कनाडा भेजने का झांसा देकर विधवा से 10.5 लाख रुपए ठगे

रुपए लौटाने से किया इनकार, धमकी भी दी
Karnal News (आज समाज)करनाल : जिले के एक गांव में रहने वाली विधवा की बेटी को कनाडा भेजने का झांसा देकर एक व्यक्ति ने 10.5 लाख रुपए हड़प लिए। आरोपी ने महिना की बेटी को जल्द ही कनाडा भेजने की बात कही। लेकिन समय बीतने पर आरोपी ने महिला का फोन भी उठाना बंद कर दिया। उसके बाद महिला को अपने साथ धोखाधड़ी होने का पता चला। महिला की शिकायत पर निसिंग थाने में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी स्वदेश ने बताया कि महिला द्वारा दिए गए सभी साक्ष्यों की जांच की जा रही है। आरोपी विकास के खिलाफ सभी जरूरी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

करनाल के गांव गोंदर की रहने वाली है महिला

करनाल के गांव गोंदर वासी महिला राजकली ने बताया कि उसकी मुलाकात विकास नामक युवक से हुई। जोकि विदेश भेजने का काम करता है। उसकी बेटी ने आईईएलटीएस की परीक्षा पास कर ली थी। आरोपी ने उसे कनाडा भेजने का भरोसा दिया था। राजकली ने बताया कि उसने एसबीआई बैंक से विकास के खाते में 5.5 लाख रुपये जमा कराए। इसके अलावा 11 मई 2022 को इंडियन बैंक से एसबीआई बैंक में 4.5 लाख रुपये ट्रांसफर किए।

जल्द कनाडा भेजने का दिया भरोसा

इस दौरान आरोपी ने भरोसा दिलाया कि वह उसकी बेटी को जल्द ही कनाडा भेज देगा। विकास ने फाइल भी लगाई, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया। महिला ने बताया कि आरोपी विकास से उसकी मुलाकात मुकेश नाम के व्यक्ति ने कराई थी। मुकेश ने पहले राजकली की नारी निकेतन में नौकरी लगवाई थी। इस पर भरोसा करके महिला ने विकास को पैसे दे दिए।

पूरी रकम लौटाने से किया इनकार

धोखाधड़ी का खुलासा होने पर आरोपी ने पहले तो 5.5 लाख रुपये का चेक दिया, लेकिन बाद में पैसे वापस नहीं किए और फोन उठाना भी बंद कर दिया। उसने पूरी रकम लौटाने से इनकार कर दिया और धमकी देने लगा। राजकली के पास विकास के खिलाफ सभी जरूरी सबूत मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें : Farmer Protest Update : सुप्रीम कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखेंगे डल्लेवाल