कार सवार युवक को पुलिस ने लिया हिरासत में
Karnal News (आज समाज) करनाल: जिले के एक गांव में तेज रफ्तार कार ने द्वारा गली में बैठी बुजुर्ग महिला और छोटे बच्चों को टक्कर मारने का मामला प्रकाश में आया है। हादसे में बुजुर्ग महिला की मौत होने का समाचार मिला है। वहीं कार की टक्कर लगने से बच्चे घायल हो गए। हादसा करनाल के गांव काछवा में गत देर रात हुआ।
गांव काछवा के संजय ने बताया कि सोमवार रात को वहां से गुजर रही एक काले रंग की कार सड़क किनारे एक छोटे पेड़ से टकरा गई। इसके बाद वहां पास में बैठी महिला और उसके पोते-पोतियों को टक्कर मार दी। सुलतानी देवी (70) की मौत हो गई, जबकि 5 साल की खुशी और 15 साल की प्रियंका और एक अन्य महिला प्यारी देवी कार की चपेट में आने से घायल हो गई।
पांच साल की बच्ची की हालत नाजुक
सुलतानी के भतीजे ने बताया कि उनकी ताई सुलतानी देवी उनकी बेटियों और मां के साथ घर के बाहर बैठी थीं, तभी अचानक कार आई और टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि उनकी पांच साल की बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है, जबकि बड़ी बेटी भी जख्मी है।
युवक-युवती थे कार में सवार, युवती हुई फरार
हादसे में बात सामने आया है कि कार के सभी शीशों पर काली जालीदार फिल्म चढ़ी हुई थी। इसमे एक युवती और युवक सवार थे। ग्रामीण सवाल कर रहे हैं कि आखिर युवक-युवती कार में काली फिल्म लगाकर क्या कर रहे थे और कहां से आ रहे थे। चश्मदीदों के अनुसार, टक्कर के बाद युवती गली से भागती दिखी, जबकि युवक गाड़ी में ही बैठा था। उसको बाद में पुलिस ने पकड़ लिया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि कार ने बुजुर्ग महिला सुलतानी देवी और दो बच्चियों को टक्कर मारी, जिससे महिला की मौत हो गई और दोनों बच्चियां घायल हो गईं। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि कार चला रही युवती कौन थी और वह कहां भाग गई।
ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : सफल रहा डीटीसी बसों में किराये में छूट का ट्रायल