Kaithal News: कैथल में पैसे न देने पर बेटे ने पीट-पीटकर मां को उतारा मौत के घाट

0
142
Kaithal News: कैथल में पैसे न देने पर बेटे ने पीट-पीटकर मां को उतारा मौत के घाट
Kaithal News: कैथल में पैसे न देने पर बेटे ने पीट-पीटकर मां को उतारा मौत के घाट

मामा को किया फोन बोला- मैंने तेरी बहन को मार दिया, उठा कर ले जा
Kaithal News (आज समाज) कैथल: हरियाणा के कैथल में एक कलयुगी बेटे द्वारा अपनी मां को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी बेटे ने पहले चुन्नी से अपनी मां का गला भी घोंटा। इतना ही नहीं आरोपी ने आनी मां को मारने के बाद मामा को फोन किया। आरोपी ने मामा को फोन पर कहा कि मैंने तरी बहन को मार दिया। उठा कर ले जा। मामला कैथल के गांव सिरटा का है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। शुरूआती जांच में सामने आया है कि आरोपी अपनी मां से पैसे मांग रहा था। न देने पर उसने यह वारदात की। सदर थाना एसएचओ मुकेश कुमार ने बताया है कि मृतका के भाई की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

भांजा नशे का आदी

गांव डोहर के रहने वाले विनोद कुमार ने सदर थाना में दी शिकायत में बताया कि उसकी बहन मूर्ति देवी की शादी गांव सिरटा में कुलदीप के साथ हुई थी। कुलदीप ट्रक चलाता है। दोनों का 17 साल का एक लड़का है। विनोद ने कहा- भांजा नशे का आदी है। वह रोजाना मेरी बहन यानी अपनी मां से नशा के लिए पैसे मांगता था। रुपए न देने पर मारपीट करता था।

तेरी बहन को मार दिया, कहकर फोन काट दिया

विनोद के मुताबिक, 27 अप्रैल को शाम करीब 7 बजे भांजे ने उसे फोन किया। उसने कहा कि वह अपनी मां को जान से मार देगा। इस दौरान फोन पर चीखने-चिल्लाने की आवाजें भी सुनाई दे रही थीं। इसके बाद फोन कट गया। इसके बाद फिर साढ़े 7 बजे भांजे का उसके पास फोन आया। इस बार उसने कहा कि मामा, तेरी बहन को मार दिया है, उठाकर ले जा। इतना कहकर फोन काट दिया।

गर्दन पर रस्सी व शरीर पर मारपीट के निशान

विनोद ने बताया कि भांजे की कॉल के बाद वह तुरंत परिवार के साथ गांव सिरटा पहुंचा तो देखा कि उसकी बहन मूर्ति देवी बेड पर मृत पड़ी है। गर्दन पर रस्सी का निशान और शरीर पर काफी जगह मारपीट के निशान थे। उसने आरोप लगाया कि भांजे ने ही नशे के लिए पैसे न देने पर अपनी मां की हत्या की है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में 30 अप्रैल को हो सकती है बरसात, आज और कल चलेंगी हीटवेव

ये भी पढ़ें : हरियाणा में रोवर्स के जरिए होगा भूमि का सीमांकन, सरकार ने 300 रोवर्स खरीदे