आपसी कलह बताया जा रहा हत्या का कारण
(आज समाज) कैथल: हरियाणा के कैथल पति द्वारा अपनी पत्नी की हत्या कराने का मामला सामने आया है। पति ने पत्नी के सिर में ईंट मारकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया। इतना ही नहीं आरोपी पति ने अपने 4 साल के बेटे का गला दबाकर उसे भी मारने की कोशिश की। बेटे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। आसपास के लोगों ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है। घटना जिले के गांव बरोट की है। हत्या का कारण परिवार का आपसी कलह बताया गया है।

पति फरार, पुलिस तलाश में जुटी

ढांड थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया है। वहीं बच्चों को अस्पताल में दाखिल करवाया हुआ है। मृतक महिला के परिजनों को इस संबंध में सूचित किया जा रहा है। आरोपी पति अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस परिजनों के बयान अनुसार मामले में आगामी कार्रवाई करेगी। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में राइट टू एजूकेशन की प्रक्रिया पूरी नहीं करने वाले प्राइवेट स्कूलों पर होगी कार्रवाई