9 लोगों ने रॉड व डंडे से किया हमला, केस दर्ज
Kaithal News (आज समाज) कैथल: जिले के गांव में एक युवक की गत दिवस गर्दन पर रॉड मारकर हत्या कर दी गई। युवक अपने दोस्त के मामा के घर पर आया हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने हत्या में शामिल लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घटना कैथल के गांव सौंगल की है।
अमन ने फोन कर कहा मामा मिलने के लिए बुला रहा है
गांव पाडला निवासी अंकुश ने राजौंद थाना में दी शिकायत में बताया कि उसकी गांव के ही विशाल, विजय, अमन, सावन व प्रिंस के साथ दोस्ती है। अमन अपने परिवार के साथ शिव कॉलोनी कैथल में किराये के मकान में रहता है। अमन की माता के मायके गांव सौंगल में हैं। 14 मार्च को अमन ने उन्हें फोन करके कहा कि उसका मामा विनोद उनको गांव सौंगल में बुला रहा है। वे सभी मोटरसाइकिलों पर सवार होकर अमन के साथ उसके मामा के घर चले गए।
कमरे में बैठाकर की मारपीट, प्रिंस की पीछे गर्दन पर मारी रॉड
विनोद ने उनको एक कमरे में बैठा दिया। शाम को उन्हें झगड़ा होने की आशंका लगी तो वे कमरे से उठकर चलने लगे। इस पर अमन ने उनको साजिश के तहत वहीं रोक लिया। फिर दस मिनट बाद कमरे के अंदर काफी आदमी आ गए और उनके साथ मारपीट करने लगे। इन लोगों में से सन्नी ने अपने हाथ में लिया हुआ रॉड प्रिंस के पीछे गर्दन पर मारा। इससे प्रिंस नीचे गिर गया। फिर रोहित व बिल्ला ने डंडे से हमला कर दिया। उनके साथ लख्मी, अजय, काला व विजय भी थे। इस हमले में सिर पर लगी चोटों के कारण प्रिंस की मौत हो गई।
लोगों को आता देख मारपीट की बंद, 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
बाद में शोर मचाने पर लोगों को आता देख आरोपियों ने मारपीट बंद कर दी। वे तुरंत प्रिंस को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया। राजौंद थाना एसएचओ राजकुमार ने बताया कि मामले में पुलिस ने 9 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में आज बारिश का यलो अलर्ट
ये भी पढ़ें : सोनीपत में भाजपा के मुंडलाना मंडल अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या