व्हाट्सएप पर एक नंबर से आया था मैसेज
Kaithal News (आज समाज) कैथल: जिले के एक गांव की युवती से 5 लाख रुपए ठगने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी ने युवती को टास्क पूरा कर मुनाफा कमाने का लालच दिया। युवती को इंस्टाग्राम ग्रुप में जोड़ दिया और टास्क पर रुपए लगवाकर ठगी की। युवती से कुल 5 लाख 12 हजार 700 रुपए ठग लिए गए। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

प्रतिदिन 3 से 4 हजार रुपए कमाने का दिया लालच

अमरगढ़ गामड़ी कैथल निवासी ओशिन ने साइबर थाना में शिकायत दी कि कुछ दिन पहले उसके पास व्हाट्सएप पर एक नंबर से मैसेज आया। इसमें कहा गया कि अगर आप पैसे कमाना चाहते हो तो हम आपको टास्क देंगे और आपको उन टास्क को पूरा करने के बाद स्क्रीनशॉट हमारे पास भेजने होंगे। उसके बदले आपको पैसे मिलेंगे। इस तरह आप हर रोज 3-4 हजार रुपए कमा सकेंगे।

टेलिग्राम ग्रुप से जोड़ा

फिर उन्होंने उसके पास कुछ टास्क भेजे और उसने वे पूरे कर लिए। फिर उन्होंने कहा कि अगर आप ज्यादा पैसे कमाना चाहते हो तो टेलिग्राम ग्रुप पर आ जाओ। आरोपियों ने उसके पास एक लिंक भेज दिया। वह ग्रुप में जुड़ गई और सारी डिटेल लिंक पर भर दी। इस पर उसके खाते में 150 रुपए आ गए। उसे दूसरे ग्रुप में जोड़ दिया और खाते में 10 हजार 500 रुपए भेज दिए।

पुलिस ने केस किया दर्ज

फिर उन्होंने उसे लालच दिया कि ज्यादा पैसे कमाना चाहते हो तो आपको पहले टास्क में रुपए लगाने होंगे। इस प्रकार अलग-अलग बहाने बनाकर आरोपियों ने उससे विभिन्न बैंक खातों से 5 लाख 12 हजार 700 रुपए ले लिए। बाद में आरोपियों ने न तो उसके लगाए हुए रुपए वापस किए और न ही उसको मुनाफे में दिखाए गए करीब एक करोड़ रुपए दिए। थाना प्रभारी सुभ्रांशु ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें : Technology Budget 2025: स्मार्टफोन, फोन की बैटरी, टीवी होंगे सस्ते, एआई, डेटा सेंटर व सेमीकंडक्टर पर टैक्स की योजना