Jind News: जींद में 7 लोगों से सरकारी नौकरी के नाम पर ठगों ने हड़पे 56 लाख

0
107
जींद में 7 लोगों से सरकारी नौकरी के नाम पर ठगों ने हड़पे 56 लाख
जींद में 7 लोगों से सरकारी नौकरी के नाम पर ठगों ने हड़पे 56 लाख

Jind News (आज समाज) जींद: जींद में 7 युवकों से अदालत में सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर 56 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। राम कालोनी निवासी कवरभान ने पुलिस की बताया कि 2017 में हांसी रोड पर कबाड़ी की दुकान चलाने वाले भारतभूषण की दुकान पर उनकी मुलाकात पवन सालवन से हुई थी। पवन गोवा में रहता है। पवन ने बताया कि वह काफी लोगों को सरकारी नौकरी लगवा चुका है। पवन ने हरियाणा के अलग-अलग कोर्ट कोर्ट में नौकरी लगवाने की बात कहते हुए बच्चों को इकट्ठा करने के लिए कहा। एक बच्चे को नौकरी दिलवाने के लिए आठ लाख रुपए मांगे। इसके बाद कवरभान ने अपने दोनों लड़कों, पड़ोसी नरेंद्र के दो लड़कों के साथ तीन युवकों को नौकरी लगवाने की बात कही। इसके लिए उन्होंने 8 लाख रुपए प्रति युवक के हिसाब से 56 लाख रुपए दे दिए। काफी दिनों तक पवन आश्वासन देता रहा। वह हमें हाई कोर्ट ले गया और कई लोगों से मिलवाया। फरवरी 2020 में उसने कहा कि हाईकोर्ट सख्त हो चुका है। अब वह बच्चों विशाल की मार्फत रेलवे में लगवाएगा। विशाल ने रुपए अपने खाते में डलवा लिया। आरोपी ने बच्चों को फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिए। उनका मेडिकल भी दिल्ली में करवाया। युवकों को चार दिन तक दिल्ली होटल में भी रखा। बाद में उन्हें पता चला की रेलवे के नियुक्ति पत्र फर्जी है। जब उसने राशि के लिए दबाव डाला तो आरोपी ने रुपए देने से मना कर दिया। शहर थाना पुलिस ने कंवरभान की शिकायत पर पवन सालवन और विशाल के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।