पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा शव
Jhajjar News (आज समाज) झज्जर: जिले के गांव में शराब के नशे में दो युवकों के बीच हुई कहासुनी में एक युवक ने दूसरे को मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आज शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना बीते कल की है। गांव दुबलधन में दो युवक एक साथ प्लाट में बैठे थे। बात करते समय उन दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आपसी झगड़े के कारण सोनू नाम के युवक की मौत हुई है। गांव दुबलधन के किरमाण पाना के निवासी बिशम्बर ने पुलिस को शिकायत दी है।
गली में पड़ा मिला सोनू
मृतक के पिता ने बताया कि बीते दिन वह अपने घर की ओर जा रहा था। रास्ते में गांव का ही युवक सुरेंद्र मिला और उसने कहा कि सोनू को ले जाओ। व्यक्ति ने घर जाकर अपनी पत्नी को सोनू के बारे में बताया और लेने भेज दिया। महिला जब वहां गई तो सोनू गली के बाहर पड़ा मिला। जिसे घर लाया गया तो उसके शरीर पर चोटों के निशान पाए गए। घर पर उन्होंने सोनू को बोलना चाहा, तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी थी।
सोनू के पास हैं 2 बेटिया
सोनू के पिता ने बताया कि वह गाड़ियों पर ड्राइवरी का काम करता है। सोनू अपने बीवी बच्चों के साथ बैंगलोर में रहता था। वह 5, 6 महिने पहले ही गांव में आया था और यहां भी गाड़ी चलाने का काम करता है। उसकी दो बेटियां हैं। एक बेटी 13 साल की और दूसरी 9 साल की है।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन