Jhajjar News: झज्जर में सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने दिया अग्निवीर की अर्थी को कंधा

0
78
Jhajjar News: झज्जर में सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने दिया अग्निवीर की अर्थी को कंधा
Jhajjar News: झज्जर में सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने दिया अग्निवीर की अर्थी को कंधा

सैन्य अभ्यास के दौरान गोली लगने से हुई अग्निवीर जवान नवीन जाखड़ की मौत
Jhajjar News (आज समाज) झज्जर: हरियाणा के झज्जर के अग्निवीर जवान नवीन जाखड़ की मौत जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सैन्य अभ्यास के दौरान गोली लगने से हो गई थी। गत शाम जवान का पार्थिक शरीर गांव साल्हावास लाया गया। जहां पर सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने जवान की अर्थी को कंधा दिया।

जवान की अंतिम यात्रा में सेना के वाहन को फूलों से सजाया गया था। ग्रामीण और सैनिक तिरंगा थामे शहीद नवीन जाखड़ अमर रहे और भारत माता की जय के नारे लगाते रहे। इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए।

भाई लोकेश ने दी मुखाग्नि

बता दें कि नवीन जाखड़ ने साल्हावास के एक निजी स्कूल से 12वीं पास करने के बाद 2023 में अग्निवीर में भर्ती हुए थे। जवान जम्मू-कश्मीर के बारामूला में तैनात थे। उनके बड़े भाई लोकेश जाखड़ भी बारामूला के पास सैन्य सेवा में हैं। अविवाहित नवीन अपनी मां कविता, पिता अजय, भाई लोकेश, ताऊ विजय, और चाचा कुलदीप को छोड़ गए हैं। उनके भाई लोकेश ने उन्हें मुखाग्नि दी।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में मई के अंत में हो सकता है सीईटी एग्जाम

ये भी पढ़ें : 1 मई तक गेहूं के नुकसान दावा पेश कर सकते है हरियाणा के किसान