क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी यह अनोखी शादी
Jhajjar News (आज समाज) झज्जर: हरियाणा के झज्जर में हाल ही में हुई एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। इस शादी में न तो मंडप सजा, न ही पंडित को बुलाया गया और न ही न ही मंत्रोच्चारण हुआ। दूल्हा-दुल्हन ने भगत सिंह की फोटो को साक्षी मानकर लिए सात फेरें लिए। इस दौरान इंकलाब जिंदाबाद के नारे भी लगे। मामला
झज्जर के गांव गोरिया का है। शहीद भगत सिंह युवा मंच के सदस्य सर्वेश भुक्कर ने केक काटकर अपनी दुल्हन पारस को वरमाला पहनाई।
इस दौरान कोई भी सोने चांदी के आभूषण विवाह में नहीं लिए गए। शादी के बाद मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बयाए शहीद भगत सिंह के फोटो के सामने पुष्प अर्पित कर शादी की रस्म निभाई गई। शहीद भगत सिंह को साक्षी मानकर शादी की रस्में पूरी की गई।
इंकलाब जिंदाबाद के लगे नारे
खास बात यह रही कि इस खास शादी में न पंडित जी आए और ना ही मंडम सजा था। आपसी सहमति से मंत्रोच्चार के साथ शादी करने के बजाय केक काटकर व भगत सिंह के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित करने के बाद दुल्हे व दुल्हन ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई गई। वरमाला के समय भी इंकलाब जिंदाबाद व शहीद भगत सिंह अमर रहे के नारे लगाए गए।
भगत सिंह को मानते हैं अपना आदर्श
शहीद भगत सिंह युवा मंच के सदस्य सर्वेश भुक्कर ने बताया कि वे छात्र जीवन से ही भगत सिंह के जीवन से प्रभावित रहे हैं। वे भगत सिंह को अपना आदर्श मानते हैं। उन्होंने बताया कि पर्यावरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ही सभी रस्मों में मेहमानों को पौधे वितरित किए गए।
शादी के कार्ड पर भी भगत सिंह का फोटो छपवाई
उन्होंने कहा कि शादी के कार्ड पर गणेश भगवान की फोटो की बजाय दीनबंधु छोटूराम व शहीद भगत सिंह का फोटो छपवाया हुआ है। शादी कार्ड में कहीं चाक भात व मंगल गीत की सूची न बनवाकर सीधे प्रीति भोज व बरात प्रस्थान का समय दर्शाया गया है।
ये भी पढ़ें : Share Market Update : भारतीय शेयर बाजार पर टैरिफ नीति का असर बरकरार
ये भी पढ़ें : हरियाणा में पूर्व सीएम हुड्डा का नजदीकी होगा नेता प्रतिपक्ष