In Jamu kashmir Asiya Andrabi’s house sealed in Terror funding case: टेरर फंडिंग मामले में अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी का घर सील

0
256

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में टेरर फंडिंग एक बड़ी समस्या है। इस संदर्भ में राष्ट्रीय जांच एजेंसी नेगिरफ्तार अलगाववादी और दुख्तरान-ए-मिल्लत प्रमुख आसिया अंद्राबी के घर को सील कर दिया है। उन पर टेरर फंडिंग का आरोप है। अब वह जांच पूरी होने तक इस घर को न तो बेंच सकती है न ही इसका व्यवसायिक इस्तेमाल कर सकती है। हालांकि इस दौरान अगर वह जेल से छूटती है तो इस घर में रहने पर कोई प्रतिबंध नहीं है। एनआईए की पूछताछ में अंद्राबी ने कुबूल किया था कि उसने विदेशों से चंदे लिए और उनकी पार्टी दुख्तरान-ए-मिल्लत घाटी में महिलाओं के विरोध प्रदर्शन का आयोजन करती थी। आसिया अंद्राबी पर घाटी में हाफिज सईद के इशारे पर पत्थरबाजी करवाने का भी आरोप है। कश्मीर यूनिवर्सिटी से विज्ञान में स्नातक अंद्राबी चार साल पहले पाकिस्तानी झंडा फहराने और पाकिस्तानी राष्ट्रगान गाने के कारण सुर्खियों में आई थी। आसिया अंद्राबी के दो बेटों में से एक मलेशिया में तो दूसरा आॅस्ट्रेलिया में हैं। आसिया की तरह ही गिलानी का दामाद व तहरीक ए हुर्रियत अल्ताफ अहमद शाह उर्फ फंटूश की एक बेटी तुर्की में पत्रकार है तो दूसरी पाकिस्तान में मेडिकल की पढ़ाई कर रही है। सूत्रों के मुताबिक अंद्राबी का भतीजा पाकिस्तान सेना में कैप्टन है। जबकि उसका एक अन्य रिश्तेदार पाकिस्तान सेना और खुफिया एजेंसी आईएसआई का करीबी है