नई दिल्ली। श्रीनगर के लावापोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया। मंगलवार को आतंकियों के खिलाफ इस आपरेशन को अंजाम देना शुरू किया गया। इस आपरेशन को सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम अंजाम दे रही थी। जब सुरक्षाबलों द्वारा आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था उस वक्त मुठभेड़ स्थल के पास कुछ युवक पत्थरबाजी कर रहेथे। जिन्हें हटानेकेलिए पुलिस ने आंसू गैस के गोलेदागे। मेजर जनरल एचएस साही नेजानकारी दी कि आतंकियों द्वारा बड़े हमले की साजिश रचने का इनपुट मिलने पर नेशनल हाईवे के पास एक इमारत का घेराव किया गया। साथ ही आतंकवादियों से आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया। जैसा कि उनमें से एक ने बाहर आने की कोशिश की, अन्य दो आतंकवादियों ने सेना पर ग्रेनेड फेंके। उन्होंने बताया कि सेना, पुलिस और सीआरपीएफ ने मिलकर इस अभियान को अंजाम दिया। यह संयुक्त अभियान आज सुबह 11:30 बजे समाप्त हुआ। बतौर मेजर जनरल साही दूसरे दिन भी आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने की अपील की गई थी लेकिन उन्होंने फायरिंग और ग्रेनेड फेंककर जवाब दिया। इसके बाद सभी तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया। कहा कि रात भर सुरक्षाबलों के खिलाफ जिस तरह के गोला-बारूद का इस्तेमाल किया गया, वह दशार्ता है कि आतंकवादी राष्ट्रीय राजमार्ग के पास कुछ बड़ी योजना बना रहे थे। मारे गए आतंकवादियों की पहचान अभी तक नहीं हुई है।