In India, terrorists are not coming from the moon, coming from neighboring country – European Union: भारत में आतंकी चांद से नहीं उतर रहे, पड़ोसी देश से आ रहे हैं- यूरोपीय संघ

0
242

नई दिल्ली। विश्व मंचों पर कश्मीर का मुद्दा उठाने के बाद भी पाकिस्तान को इस मामले में सभी जगहों से मुंह की खानी पड़ी है। अब यूरोपीय संघ ने भी पाकिस्तान को बता दिया है कि वह अपनी हरकतों से बाज आ जाए। संयुक्त राष्ट्र के बाद यूरोपीय संघ ने भी पाकिस्तान को कश्मीर के मुद्दे पर साफ कहा कि भारत में पाकिस्तान लगातार आतंकवादियो को बढ़ावा दे रहा है। यूरोपीय संसद में कश्मीर पर बहस के दौरान पोलैंड के सांसद ने कहा, “भारत दुनिया के महान लोकतंत्र में एक है। भारत और जम्मू-कश्मीर में हो रहे आतंकी गतिविधियों पर भी ध्यान देने की जरूरत है। ये आतंकवादी चांद से नहीं उतर रहे हैं। ये सभी पड़ोसी मुल्क से आ रहे हैं। हमें चाहिए कि हम भारत का समर्थन करें। इटली के यूरोपीयन पीपुल्स पार्टी के सांसद ने कहा, “पाकिस्तान ने परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की की धमकी दी है। पाकिस्तान के किसी जगह से आतंकवादी यूरोप पर आतंकी हमले की योजना बनाने में सक्षम हैं और वो भी ऐसे माहौल में जबकि खुद उनके देश में मानवाधिकार का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है।