Hisar News: हिसार में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या

0
73
Hisar News: हिसार में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या
Hisar News: हिसार में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या

शव को फेंका नहर में, पुलिस ने शव को बरामद कर पत्नी व प्रेमी को किया गिरफ्तार
Hisar News (आज समाज) हिसार: जिले के कस्बे बरवाला में एक पत्नी ने अपनी प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं हत्या के बाद युवक के शव को बाइक सहित पहर में फेंक दिया। किसी को शव न हो इसके लिए पत्नी ने पुलिस स्टेशन में जाकर पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर दी। इस हत्याकांड का खुलासा तब हुआ जब पति की डेड बॉडी नहर में बाइक से बंधी मिली।

पुलिस ने बाइक का रजिट्रेस्शन नंबर चेक किया तो वह राजकुमार के नाम निकला। राजकुमार की बरवाला थाने में पहले से ही गुमशुदगी का मामला दर्ज था। इसके बाद पुलिस ने राजकुमार की पत्नी को डेड बॉडी मिलने के बारे में सूचना दी थी। मृतक पति राजकुमार दूधिया का काम करता था और बरवाला के वार्ड 14 में रहता था। राजकुमार अचानक से 8 फरवरी को संदिग्ध परिस्थतियों में गायब हो गया था।

पत्नी के कहने पर की हत्या

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी कर्ण, जो खेदड़ गांव का रहने वाला है, मृतक राजकुमार की पत्नी लक्ष्मी से अवैध संबंध बनाना चाहता था। बरवाला पुलिस ने आरोपी कर्ण को गिरफ्तार कर लिया है और उसे अदालत में पेश कर दो दिन का रिमांड लिया है। आरोपी ने कबूला की राजकुमार की पत्नी के कहने पर उसने हत्या की। वहीं मृतक के परिजन बिहार के रहने वाले हैं वह उसकी उसकी डेडबॉडी बिहार अंतिम संस्कार के लिए ले गए।

पहले ईंट से वार कर हत्या की फिर शव को बाइक से बांधकर नहर में फेंक दिया

घटना 8 फरवरी की है, जब राजकुमार दूध लेने खेदड़ गांव गया था। वहां आरोपी कर्ण और उसके दो साथियों ने उसे शराब पिलाई और नशे में धुत होने पर ईंट से वार कर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपियों ने राजकुमार के शव को उसकी बाइक से बांधकर हांसी-बरवाला के बीच स्थित नहर में फेंक दिया।

इसके बाद मृतक की पत्नी लक्ष्मी बरवाला थाने में शिकायत दी और बताया कि वह अपने पति के साथ बरवाला के वार्ड नंबर 14 में रहती थी। घटना वाले दिन शाम को उनके पति से फोन पर बात हुई थी, जिसमें उन्होंने थोड़ी देर में घर आने की बात कही थी। बाद में फोन बंद आने लगा।

ये भी पढ़ें : हरियाणा के करनाल, कुरुक्षेत्र और पानीपत में गरीबी बढ़ी