Hisar News: हिसार में बच्ची बदमाश गैंग के गुर्गों ने युवक की गोलियां मारकर की हत्या

0
87
Hisar News: हिसार में बच्ची बदमाश गैंग के गुर्गों ने युवक की गोलियां मारकर की हत्या
Hisar News: हिसार में बच्ची बदमाश गैंग के गुर्गों ने युवक की गोलियां मारकर की हत्या

रंजिशन दिया वारदात को अंजाम
Hisar News (आज समाज) हिसार: जिले के कस्बे हांसी में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक किरयाणा की दुकान में बैठा था। बाइक पर सवार होकर आए बच्ची बदमाश के 4 गैंग के 4 गुर्गों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया। बदमाशों ने करीब 4 से 5 राउंड फायरिंग की। इस दौरान 2 गोलियां कुलदीप की सीने में लगी, जिसके कारण उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बदमाशों ने मदन उर्फ बच्ची शामिल हैं, जिसने जमानत पर आकर इस वारदात को अंजाम दिया। हत्या हांसी से करीब 3 किलोमीटर दूर ढाणी चादरपुर में किरयाणा की दुकान पर हुई।

हांसी पुलिस के अनुसार मृतक कुलदीप आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। कुलदीप पर 2015 में महावीर नाम के व्यक्ति की हत्या का केस दर्ज हुआ था। इसके बाद 6 सितंबर 2018 को वह बरी हो गया। इसके अलावा कुलदीप पर 2008 में मारपीट के तहत केस दर्ज हो चुका है। इसके अलावा हमलावर मदन उर्फ बच्ची पर 2018 में धारा 147, 148, 323, 452, 506 में थाना शहर हांसी, 2020 में धारा 147, 149, 323, 326 आर्म्स एक्ट में और 2021 में आम्स एक्ट और धारा 307 में केस दर्ज हो चुका है।

चाचा की हत्या का बदलना लेने के लिए चलाई गोलियां

डीएसपी रविंद्र सांगवान ने बताया कि मदन उर्फ बच्ची ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। मदन पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं। मदन उर्फ बच्ची का कुलदीप के साथ पुरानी रंजिश थी। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है कि मदन के साथ और कौन आरोपी थे। कुलदीप पर मदन के चाचा महावीर के हत्या के आरोप लग चुके हैं और सितंबर 2018 में केस में समझौता होने के कारण कुलदीप बाहर आ गया था। महावीर की हत्या में कुलदीप के साथ सुरेश भी जेल में बंद रह चुका है। बताया जा रहा है कि इसी रंजिश में चाचा की हत्या का बदला लेने के लिए मदन उर्फ बच्ची ने गोलियां चलाईं।

कुलदीप को लगी दो गोलियां

पुलिस को घटनास्थल से दो गोलियों के खोल बरामद हुए हैं। इसके अलावा एक जिंदा कारतूस व एक गोली के आगे का सिक्का बरामद हुआ है। मृतक कुलदीप के सीने में दो गोलियां लगी हैं।

जल्द पुलिस गिरफ्त में होंगे आरोपी

पुलिस के अनुसार मदन कुछ दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया था। आर्म्स एक्ट के मामले में उसकी गिरफ्तारी की जानी थी मगर मदन को पकड़ पाते उससे पहले पुरानी रंजिश में उसने कुलदीप की हत्या कर दी। पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी करवा दी है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : ऑटो चालक की हत्या, दो घंटे ऑटो में पड़ा रहा शव