Hisar Accident News: हिसार में पत्नी को मायके छोड़कर आ रहे बाइक सवार युवक को कार ने मारी टक्कर, मौत

0
125
Hisar Accident News: हिसार में पत्नी को मायके छोड़कर आ रहे बाइक सवार युवक को कार ने मारी टक्कर, मौत
Hisar Accident News: हिसार में पत्नी को मायके छोड़कर आ रहे बाइक सवार युवक को कार ने मारी टक्कर, मौत

गांव खरक पूनिया के पास हुआ हादसा
Hisar Accident News (आज समाज) हिसार: पत्नी को मायके छोड़कर आ रहे बाइक सवार युवक को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आज शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। प्राप्त जानकारी अनुसार सरसाना निवासी जयकुमार जोकि इस समय बरवाला में किराए के मकान में रहता था।

जयकुमार गत दिवस बाइक पर सवार होकर वह अपनी पत्नी को मायके छोड़ने के लिए नारनौंद गया था। शाम को अपनी पत्नी को मायके छोड़ने के बाद वह बरवाला लौट रहा था। जैसे ही वह गांव खरक पूनिया के पास पहुंचा तो सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे में गंभीर रूप से घायल जयकुमार को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने जयकुमार को मृत घोषित कर दिया।

एक साल पहुले हुई थी शादी

हादसे की सूचना पर जयकुमार के परिजन भी अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने बताया कि जयकुमार पेंटर का काम करता था। करीब एक साल पहले उसकी शादी हुई थी। बीते दिन वह बाइक पर सवार होकर अपनी पत्नी को छोड़ने ससुराल नारनौंद गया था। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।