Himachal में केवल विशेष परिस्थिति में सीएम ही करेंगे तबादले

0
111
Himachal में केवल विशेष परिस्थिति में सीएम ही करेंगे तबादले
Himachal में केवल विशेष परिस्थिति में सीएम ही करेंगे तबादले

Himachal News : शिमला। राज्य सरकार ने प्रदेश में एक बार फिर से साधारण तबादलों (Ordinary Transfers) पर रोक लगा दी है। अब केवल विशेष परिस्थिति में मुख्यमंत्री (Chief Minister) की अनुमति से ही तबादले हो सकेंगे। मुख्य सचिव (chief Secretary) ने इस संबंध में सभी प्रशासनिक अधिकारियों, विभाग अध्यक्षों और मंडलायुक्तों को पत्र जारी करके आदेशों की सख्ती से अनुपालना करने को कहा है।

इन आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि मुख्यमंत्री की अनुमति के बिना किसी तरह के तबादले न किए जाएं। सिर्फ विशेष परिस्थिति में ही मुख्यमंत्री ऐसे आदेश कर पाएंगे। अब विशेष परिस्थिति में दूरदराज, दुर्गम एवं जनजातीय क्षेत्रों में खाली पद भरने, सेवानिवृत्ति से खाली होने वाले पदों तथा अन्य प्रशासनिक कारणों से तबादले किए जाएंगे। ऐसे में सरकार अपना ध्यान विकास कार्य पर केंद्रित करना चाहती है।

प्रदेश में अधिकतर तबादले शिक्षा विभाग में 3 साल की अवधि पूरा करने के बाद होते हैं। मौजूदा समय में शैक्षणिक सत्र प्रभावित न हो। इसे देखते हुए सरकार तबादले नहीं करेगी। दूसरे विभागों में अनावश्यक रूप से तबादले करने पर कामकाज प्रभावित होता है जिसके चलते सरकार ने सामान्य तबादलों पर फिलहाल रोक लगा दी है। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : 10 माह में 1,87,565 राजस्व मामले निपटाए