Haryana News: हरियाणा में 10वीं-12वीं में 60% अंक लाने वाले विद्यार्थी कर सकेंगे सरकारी बस में फ्री यात्रा

0
220
हरियाणा में 10वीं-12वीं में 60% अंक लाने वाले विद्यार्थी कर सकेंगे सरकारी बस में फ्री यात्रा
हरियाणा में 10वीं-12वीं में 60% अंक लाने वाले विद्यार्थी कर सकेंगे सरकारी बस में फ्री यात्रा

Haryana News Chandigarh (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में 10वीं और 12वीं 60% इससे अधिक अंक से पास होने वालों के लिए खुशखबरी है। राज्य सरकार ऐसे छात्रों को हैप्पी कार्ड देने वाली है। जिसके जरिए छात्र हरियाणा रोडवेज की बसों में 500 किलोमीटर तक फ्री में यात्रा कर सकेंगे। रिपोर्ट के अनुसार, योजना को जल्द लागू करने के लिए प्रदेश सरकार ने शिक्षा एवं परिवहन विभाग को होनहार विद्यार्थियों का डेटा तैयार करने के निर्देश दिए हैं। शिक्षा विभाग जो रिपोर्ट तैयार करेगा, वह परिवहन विभाग के पास जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार गरीब परिवारों के बच्चे पहले ही हैप्पी कार्ड योजना में शमिल हैं। अब उनको 500 किलोमीटर यात्रा की सुविधा अतिरिक्त दी जा सकती है। साथ ही जो बच्चे गरीब की श्रेणी में नहीं आते उन्हें भी 500 किलोमीटर की बस यात्रा फ्री में करने की सुविधा मिल जाएगी।

हैप्पी कार्ड योजना

हरियाणा सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों के लिए हैप्पी कार्ड योजना शुरू की है। इसके जरिए परिवार के सभी सदस्य सरकारी बसों में प्रति वर्ष 1000 किमी की यात्रा फ्री में कर सकते हैं। यह सुविधा सालाना 1 लाख रुपये से कम आय वाले परिवारों के लिए है। हैप्पी कार्ड के लिए 50 रुपये का रजिस्ट्रेशन फीस देनी होती है। इसके 15 दिन बाद हरियाणा रोडवेज के बस डिपो के पास जाना होगा। वहां से उनको मोबिलिटी स्मार्ट कार्ड या पास उपलब्ध किया जाएगा।