Haryana News: हरियाणा में धान की सीधी बिजाई पर 4 हजार रूपए प्रति एकड़ प्रोत्साहन की राशि दी जाएगी, इस तारीख तक करें पंजीकरण

0
6
हरियाणा में धान की सीधी बिजाई पर 4 हजार रूपए प्रति एकड़ प्रोत्साहन की राशि दी जाएगी
हरियाणा में धान की सीधी बिजाई पर 4 हजार रूपए प्रति एकड़ प्रोत्साहन की राशि दी जाएगी

Kharif Season crops,चंडीगढ़ : खरीफ सीजन की मुख्य फसलों में से एक धान की रोपाई का काम शुरू हो चुका है. हरियाणा सरकार ने धान की सीधी बिजाई करने वाले किसानों को प्रोत्साहित करने का फैसला लिया है. कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने बताया है कि पिछले साल की तरह इस वर्ष भी धान की सीधी बिजाई करने पर 4 हजार रूपए प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.

इस तारीख तक करें पंजीकरण

क़ृषि एवं किसान कल्याण विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि धान की सीधी बिजाई पर प्रोत्साहन राशि का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जिन्होंने मेरी फ़सल- मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाया है. इसके लिए किसान 10 जुलाई तक पंजीकरण करवा सकते हैं. उन्होंने बताया कि क़ृषि विभाग द्वारा गठित कमेटी तथा संबंधित किसान द्वारा धान की सीधी बिजाई का सत्यापन करके पोर्टल पर अपलोड उपरांत प्रोत्साहन राशि सीधे लाभार्थी किसान के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी.

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डॉ. आदित्य प्रताप डब्बास ने बताया कि धान की सीधी बिजाई की मशीन (डीएसआर मशीन) पर कृषि विभाग द्वारा 40% सब्सिडी दी जा रही है. उन्होंने बताया कि जिले में 25 डीएसआर मशीन का लक्ष्य रखा गया है. पहले आओ- पहले पाओ के आधार पर इस योजना का लाभ मिलेगा.

सीधी बिजाई के फायदे

डॉ. आदित्य प्रताप डब्बास ने बताया कि डीएसआर मशीन से धान की बिजाई करने पर 20% तक पानी की बचत होती है. बीज की मात्रा कम लगती है और खरपतवार की समस्या से काफी हद तक निजात मिलती है. जड़ें गहरी चले जाने के कारण लौह तत्व की समस्या बहुत कम आती है.

SHARE