कहा- बिचौलियों ने अंगूठी के चक्कर की करतूत
महिला आयोग से छुटकारा दिलाने की मांग की
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा महिला आयोग के पास एक अनोखा केस आया है। मामले के अनुसार प्रदेश की तीन युवतियों की शादी समलैंगिक से करवाई गई। जब शादी के बाद युवतियां ससुराल गई तो सच सामने आया। जब युवतियों ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। परेशान होकर युवतियों ने महिला आयोग से न्याय की गुहार लगाते हुए छुटकारा पाने की मांग की है। युवतियों का कहना है कि यह सब बिचौलियों ने अंगूठी के लालच में किया है।
उनकी जिंदगी से खेला गया है। इसके अलावा, महिला आयोग के पास 21 केस ऐसे हैं, जहां शादी करने के बाद दूल्हे विदेश भाग गए। उनकी पत्नियों ने उन्हें भारत डिपोर्ट करने की मांग की है। हालांकि, इनमें 2 ऐसे मामले भी हैं, जिनमें विदेश भागे युवक चोरी छिपे भारत वापस आ गए हैं, अब आयोग इन युवकों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर तैयारी कर रहा है।
युवतियों का साथ छोड़ने को भी तैयार नहीं समलैंगिक
महिला आयोग चेयरपर्सन का कहना है कि हैरानी की बात यह है कि इनमें 2 मामले ऐसे हैं, जिसमें समलैंगिक युवतियों का साथ छोड़ने के लिए भी तैयार नहीं हो रहे। पहले युवतियों ने अलग होने की पूरी कोशिश की, जब वह सफल नहीं हुई तो मामला महिला आयोग के सामने रखा गया। पलवल से जुड़ी शिकायत में युवती ने खुद के साथ हुई प्रताड़ना का भी जिक्र किया है।
विदेश भागे दूल्हों को देश में लाने की मांग
महिला आयोग के पास पिछले एक माह में 21 ऐसे मामले पहुंचे हैं, जिनमें युवक, युवतियों से शादी करके डंकी सहित अन्य माध्यम से विदेश पहुंच गए हैं और अब वे वापस आने का नाम नहीं ले रहे। इन केसों में से कुछ केस ऐसे हैं, जिनमें युवतियां गर्भवती होने के बात बच्चों को जन्म भी दे चुकी हैं और कई-कई सालों से अपने पति के लौटने का इंतजार कर रही हैं। कई युवकों ने विदेश में सेटल होने की बात कहकर शादी की थी।
पति विदेश में दूसरी महिला के साथ शादी करके रह रहे
21 केसों में युवतियों को शादी करके विदेश भागे युवकों की तरफ से परेशान किया जा रहा है। इनमें से 18 युवतियों और महिलाओं के पास 5 से 19 साल तक के बच्चे भी हैं। शिकायत में कहा गया है कि वे सास-ससुर की सेवा में नौकरियों की तरह जुटी रहती हैं और उनके पति विदेश में दूसरी महिला के साथ शादी करके रह रहे हैं।
ये भी पढ़ें : हरियाणा के करनाल, कुरुक्षेत्र और पानीपत में गरीबी बढ़ी