Sapna Chaudhary: ‘फौजी-फौजन 2’ में सपना चौधरी ने हरियाणवी डांस में ऐसे लगाए ठुमके की सब भरने लगे आहें

0
2074
Sapna Chaudhary: 'फौजी-फौजन 2' में सपना चौधरी ने हरियाणवी डांस में ऐसे लगाए ठुमके की सब भरने लगे आहें
Sapna Chaudhary: 'फौजी-फौजन 2' में सपना चौधरी ने हरियाणवी डांस में ऐसे लगाए ठुमके की सब भरने लगे आहें

Sapna Chaudhary Dance on ‘Fouji Fojan 2’ Song: सपना चौधरी की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है। दिल्ली में जन्मी और हरियाणा की रहने वाली सपना की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है। सपना चौधरी को इस समय किसी परिचय की जरूरत नहीं है.

सपना चौधरी के डांस मूव्‍स

सपना जब भी स्टेज पर आती हैं तो अपने डांस मूव्स से धमाल मचा देती हैं. सपना के ठुमकों और यहां तक ​​कि उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं.

हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में सपना को हमने खूब डांस करते देखा है, लेकिन बिहार में पहली बार उनका रागिनी वीडियो सामने आया है.

हरियाणवी गाने पर जोरदार डांस

सपना चौधरी का जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह बिहार के मुजफ्फरपुर में आयोजित एक कार्यक्रम का है। इस वीडियो में सपना चौधरी अपने दिलकश अंदाज में हरियाणवी गाने पर जोरदार डांस कर रही हैं.

सपना जब भी डांस करती हैं तो लाखों लोगों के दिलों की धड़कनें भी बढ़ जाती हैं. उसका आकर्षण हर जगह फैला हुआ है, और लोग सचमुच उसके दीवाने हो जाते हैं। सपना चौधरी इस समय किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं. वह सलमान खान के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 11 में भी नजर आई थीं।

‘फौजी फौजन 2’ में दिखी प्रतिभा

सपना का वीडियो आमीन बरोदी ऑफिशियल नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. खबर लिखे जाने के बाद से इस वीडियो को 11 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

सपना चौधरी हरे रंग का सलवार सूट पहनकर स्टेज पर जमकर डांस करती नजर आ रही हैं. सपना का डांस देख लोग सीटियां बजाते नजर आ रहे हैं. आपको सपना का यह डांस वीडियो कैसा लगा? हमें टिप्पणी अनुभाग में बताएं।

बिग बॉस से मिली लोकप्रियता

बिग बॉस के घर से सपना को खूब लोकप्रियता मिली. इसके बाद उनकी फैन फॉलोइंग दिन-ब-दिन और भी बढ़ती गई। वायरल वीडियो में सपना चौधरी हरियाणा के मशहूर सिंगर राज मवार के गाने ‘फौजी फौजन 2’ पर परफॉर्म करती नजर आ रही हैं.

इस गाने के म्यूजिक वीडियो में सपना चौधरी भी हैं. आमीन बरोदी ने गाने के बोल लिखे, जबकि टीआर म्यूजिक ने संगीत तैयार किया।

Kajal Raghwani: काजल राघवानी ने भोजपुरी गीत ‘ढीला हो जाएगा पलंग का…’ पर किया ऐसा डांस कि अरविंद अकेला कल्लू दिल दे बैठे