शव को ठिकाने लगाने के लिए फेंका सीवरेज में
Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: गत 3 फरवरी को फरीदाबाद में सीवरेज में मिली लाश के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। युवक की हत्या उसकी पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर की थी। इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की पूरी प्लानिंग दोनों ने साथ मिलकर की। आरोपी युवक ने पहले महिला के पति को शराब में नशीली चीज पिलाई।

फिर मफलर से उसका गला घोंट दिया। महिला ने भी अपने पति की हत्या में बॉयफ्रेंड का पूरा साथ दिया। दोनों ने मिलकर शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे एक सीवरेज में फेंक दिया। गुरुवार को मृतक राकेश की पत्नी रंजीता और उसके प्रेमी विजय नारायण को गिरफ्तार कर लिया है। राकेश 31 जनवरी की शाम से लापता था। उसके भाई ने 2 फरवरी को पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शव मिलने के बाद पुलिस ने हत्या की धारा जोड़ी थी।

राकेश के भाई ने भागी पर लगाया था हत्या करने का आरोप

राकेश सेक्टर 23 की संजय कॉलोनी में पत्नी रंजीता और तीन बच्चों 2 बेटों और एक बेटी के साथ रहता था। वह 31 जनवरी को अपने पैतृक गांव उत्तर प्रदेश के चंदौली से लौटा था। मृतक राकेश के भाई अशोक ने पहले दिन ही भाभी पर हत्या का आरोप लगाया था। अशोक ने बताया था कि 31 जनवरी को किसी से पैसे लेने की बात कहकर घर से निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा। रंजीता ने उस दिन राकेश के लापता होने के बारे में कोई सूचना नहीं दी।

सेक्टर 56 के नाले में मिला था शव

अगले दिन उसके लापता होने की जानकारी दी। इसके बाद रंजीता ने बताया कि उसे राकेश का मोबाइल फोन सेक्टर 56 के सीवर के पास मिला है। इसके बाद रंजीता के साथ अशोक को ढूंढने के लिए सेक्टर 56 के नाले पर पहुंचे। यहां भाई राकेश का शव मिला।

शराब में नशीली दवा मिलाकर पिलाई

आरोपी विजय नारायण ने पूछताछ में बताया कि राकेश शराब पीकर अपनी पत्नी रंजीता के साथ मारपीट करता था। इसलिए उसे मारने की योजना बनाई। 31 जनवरी की शाम को राकेश को शराब में नशीली दवा मिलाकर पिलाई। जब राकेश बेहोश हो गया तो मफलर से उसका गला घोंट दिया और लाश को पास के सीवरेज में फेंक दिया।

ये भी पढ़ें : Delhi News Update : आप विधायकों को खरीदने के प्रयास में भाजपा : संजय सिंह