Faridabad News: फरीदाबाद में रिटायर्ड जज और उनकी पत्नी को नौकर ने खाने में जहर देकर किया बेहोश, कैश व गहने लेकर फरार

0
275
Faridabad News: फरीदाबाद में रिटायर्ड जज और उनकी पत्नी को नौकर ने खाने में जहर देकर किया बेहोश, कैश व गहने लेकर फरार
Faridabad News: फरीदाबाद में रिटायर्ड जज और उनकी पत्नी को नौकर ने खाने में जहर देकर किया बेहोश, कैश व गहने लेकर फरार

पड़ोस में रहने वाले डॉक्टर ने दोनों को उपचार के लिए पहुंचाया अस्पताल
Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: सेक्टर-21 बी स्थित घर में रहने वाले रिटायर्ड जज और उसकी पत्नी को नौकर ने खाने में जहरीला पदार्थ दे दिया। जब जहरीले पदार्थ के प्रभाव से वह दोनों बेहोश हो गए तो नौकर घर पर रखे गहने व कैश लेकर फरार हो गया। तभी कुछ देर बार रिटायर्ड जज के बेटे ने घर पर फोन किया तो किसी ने नहीं उठाया। बार-बार फोन करने पर जवाब न आने पर बेटे को शक हुआ। उसने पड़ोस में रहने वाले एक डॉक्टर को घर पर जाकर बात करवाने के लिए कहा।

जब डॉक्टर घर पहुंचा तो उसने देखा की रिटायर्ड जज और उसकी पत्नी बेहोश पड़े हुए थे। जिसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने अस्पताल में पहुंचकर वीरेंद्र प्रसाद के बयान दर्ज किए। बीना शर्मा अभी भी बेहोशी की हालत में है। वीरेंद्र ने पुलिस को बताया कि राजू थापा ने उन्हें खाने में कोई जहरीला पदार्थ दिया, जिससे वे बेहोश हो गए। इसे बाद वह घर से कैश और गहने ले गया। एनआईटी थाना के एसएचओ अनूप सिंह ने बताया कि रिटायर्ड जज और उनकी पत्नी की हालत खतरे से बाहर है। आरोपी को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच सहित 3 टीमों का गठन किया है।

नारनौल के सेशन जज के पद से रिटायर हुए है वीरेंद्र प्रसाद

प्राप्त जानकारी अनुसार वीरेंद्र प्रसाद गत 30 सितंबर को ही नारनौल के सेशन जज के पद से रिटायर हुए हैं। वह 27 अक्टूबर से फरीदाबाद के सेक्टर-21 बी स्थित घर में रह रहे हैं। शनिवार सुबह उनके बेटे ने मां बीना शर्मा को कॉल की, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। कई बार कॉल करने के बाद बेटे ने पड़ोस में रह रहे डॉक्टर को घर जाकर चेक करने को बोला।

डॉक्टर वीरेंद्र प्रसाद के घर पहुंचा तो वहां वीरेंद्र और उनकी पत्नी बीना शर्मा बेहोशी की हालत में पड़े हुए थे। उनका नौकर राजू थापा वहां से गायब था। उसने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। साथ ही वीरेंद्र और बीना शर्मा को सेक्टर-21 स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया।

ये भी पढ़ें : Delhi News Update : दिल्ली की जनता को कांग्रेस से उम्मीद : यादव