गंभीर रूप से घायल टीचर व बेटी का अस्पताल में चल रहा इलाज
Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: जिले के कस्बे बल्लभगढ़ में गत सांय बदमाश ने एक घर में घुसकर वहां पर मौजूद महिला टीचर व उसकी बेटी को गोली मार दी। गोली के लगने से महिला व उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशा मौके से फरार हो गए। आसपास के लोगों ने महिला व उसकी बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने अरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। महिला व उसकी बटी का सर्वोदय अस्पताल में इलाज चल रहा है। महिला की पहचान सेक्टर-3 स्थित टैगोर स्कूल के सामने रहने वाली दीपा के रूप में हुई है।
घायल महिला का पति हत्या के केस में जेल में बंद
महिला का पति विकास चौहान हत्या के केस में जेल में बंद है। घायल दीपा के बेटे चेतन ने बताया है कि आरोपी ने सफेद रंग की शर्ट पहन रखी थी और मुंह पर काले रंग का मास्क लगाया हुआ था। लोग कह रहे हैं कि वह स्कूटी पर आया था, लेकिन हमने स्कूटी नहीं देखी। उसने गेट बजाकर मम्मी को आवाज लगाई। पीछे-पीछे मेरी 7 साल की बहन भी आ गई। मैं भी अंदर ही था।
मुझे गोलियां चलने की आवाज आई। मैं बाहर आया तो मम्मी ने कहा कि गेट बंद कर। इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गया। मां की कमर पर गोली लगी है और बहन के पैर पर गोली लगी है। आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बदमाश वहां से भाग चुका था।
आरोपी से की जा रही पूछताछ
इधर, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया है कि घटना के बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। ऊंचा गांव क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को पकड़ा। उसकी पहचान विकास उर्फ विक्की के रूप में हुई है। वह फरीदाबाद के मिजार्पुर का रहने वाला है। फिलहाल, उससे पूछताछ की जा रही है। महिला के बयान पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में सभी मेडिकल कॉलेजों की आंसर शीट होंगी चेक