Faridabad News: फरीदाबाद में प्रेमी के साथ मिलकर युवती ने अपने होने वाले पति को लाठी-डंडों से पीटकर कोमा में भेजा

0
253
Faridabad News: फरीदाबाद में प्रेमी के साथ मिलकर युवती ने अपने होने वाले पति को लाठी-डंडों से पीटकर कोमा में भेजा
Faridabad News: फरीदाबाद में प्रेमी के साथ मिलकर युवती ने अपने होने वाले पति को लाठी-डंडों से पीटकर कोमा में भेजा

15 अप्रैल को हुई थी सगाई, आज होनी थी शादी
Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में एक युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर होने वाले पति पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। युवक को इतना पीटा गया की वह कोमा में चला गया। घटना दिल्ली से सटे फरीदाबाद के आईएमटी इलाके की है। आसपास के लोगों के इक्ट्ठा होने पर हमलावर युवक को अधमरा कर फरार हो गए। युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना सादर बल्लभगढ़ प्रभारी उमेश ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

दुल्हन ने प्रेमी को भेजी होने वाले पति की फोटो

जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक गौरव की शादी 19 अप्रैल को होनी थी। 15 अप्रैल को उसकी लग्न सगाई हुई थी। शादी से दो दिन पहले होने वाली दुल्हन ने अपने प्रेमी को गौरव की फोटो और पता भेज दिया। इसके बाद प्रेमी गौरव नागर ने अपने 4 साथियों के साथ मिलकर युवक पर हमला कर दिया।

पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ केस किया दर्ज

पीड़ित के परिवार ने बताया कि आरोपी प्रेमी तिगांव गांव का रहने वाला है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर दो नामजद समेत 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों में प्रेमी गौरव नागर, उसका साथी सोनू और तीन अन्य शामिल हैं। पुलिस सभी आरोपियों की तलाश कर रही है।

आरेपी पहले दे चुका जान से मारने की धमकी

करीब 1 महीने पहले भी पीड़ित को सौरव को जान से मारने की धमकी दे चुका था। जिसका गांव और इलाके के बीच बचाव करने पर मामला शांत हो गया था, लेकिन अब जब 15 अप्रैल को गौरव और प्रिया की सगाई हो चुकी थी और 19 अप्रैल को शादी होनी थी। परिजनों के मुताबिक प्रिया उत्तरप्रदेश के बहादुरपुर की रहने वाली थी और वही बारात जानी थी, लेकिन शादी से 2 दिन पहले अपने प्रेमी के साथ षड्यंत्र रच कर उसने वारदात को अंजाम दिया है।

गले से सोने की चैन और अंगूठी भी छीनी

परिजनों ने बताया कि घायल युवक गौरव ने उन्हें बेहोश होने से पहले आरोपियों सौरव नागर, सोनू और अन्य 3 अज्ञात युवकों द्वारा हमले के बारे में और प्रिया द्वारा दी गई तस्वीर और पते के बारे में बताया था। परिजनों ने बताया कि पीड़ित युवक के मुताबिक जाने से पहले आरोपियों ने उसके गले से सोने की चैन और अंगूठी भी अपनी बताते हुए छीन ली।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में आज फिर बारिश-आंधी का अलर्ट