देशबन्धु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय में फायर फाइटर ने विभिन्न प्रकार की आग को बुझाने के गुर सिखाए
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। देशबन्धु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत में मंगलवार को इको क्लब, महिला प्रकोष्ठ, भूगोल विभाग व आई क्यू ए सी के अंतर्गत धर्मेंद्र दहिया फायर फाइटर ने विभिन्न प्रकार की आग को बुझाने के गुर सिखाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या संजू अबरोल ने व कार्यक्रम का संचालन इको क्लब प्रभारी सहायक प्रो. दलजीत कुमार ने किया। बतौर मुख्य व्यक्ता धर्मेंद्र दहिया ने गैस सिलेंडर में आग, बिजली में आग, ऑयल में आग लगने पर विद्यार्थियो व स्टॉफ को डेमो के माध्यम से जागरूक किया।
किस आग पर कौनसे अग्नि शमन यंत्र का प्रयोग होगा
उन्होंने बताया कि किस आग पर कौनसे अग्नि शमन यंत्र का प्रयोग होगा विस्तार से जानकारी दी। साथ ही आग लगने पर तुरंत फायर कंट्रोल रूम मे 101 नम्बर पर जानकारी दे या पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर 112 पर भी जानकारी दे सकते हैं। आज देशबन्धु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत में इको क्लब, महिला प्रकोष्ठ, भूगोल विभाग व आई क्यू ए सी के अंतर्गत धर्मेंद्र दहिया ने विभिन प्रकार की आग को बुझाने के गुर सिखाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या संजू अबरोल ने व कार्यक्रम का संचालन इको क्लब प्रभारी सहायक प्रोफेसर दलजीत कुमार ने किया। बतौर मुख्य वक्ता फायर फाइटर धर्मेंद्र दहिया ने गैस सिलेंडर में आग, बिजली में आग, ऑयल में आग लगने पर विद्यार्थियो व स्टॉफ को डेमो के माध्यम से जागरूक किया।
सभी कमेटी सदस्यों के कार्यों की सराहना की
प्राचार्या मैडम संजू अबरोल ने धर्मेंद्र दहिया द्वारा जागरूकता अभियान चलाने व महाविधालय परिवार को जागरूक करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया साथ ही सभी कमेटी सदस्यों के कार्यों की सराहना की। इस दौरान प्रोफेसर दलजीत कुमार प्रभारी इको क्लब,डॉ सुमित्रा विज प्रभारी महिला प्रकोष्ठ, डॉ शशिकांता, डॉ रितु नेहरा, डॉ पूजा रानी, डॉ संजू बाला, डॉ मोनिका, डॉ कविता जैन, डॉ लाजपत व अनिल माली आदि मौजूद रहे।