चैहल, बिलासपुर :
 दशम गुरू गोविंद सिंह जी के नाम और दशम गुरूओं के आर्दशो पर कपालमोचल में स्थित दशमेश वरिष्ठ माध्यामिक विद्यालय में छात्रों द्वारा अध्यापक दिवस बड़ी धूमधाम से केक काटकर मनाया। शिक्षक दिवस पर छात्र छात्राओं ने अलग अलग भाषाओं में अध्यापक दिवस को समर्पित भाषण दिए। विद्यालय की छात्राओं भूमिका, वंशिका, नीरू, लविस, जशनप्रीत आदि ने अलग अलग विषयों के अध्यापकों की भूमिका का निर्वाह करते हुए अध्यापन कार्य करवाया। छात्राओं द्वारा करवाया गया अध्यापन का कार्य मंत्रमुग्द करने वाला था। स्कूल की प्रधानाचार्य नरेन्द्र कौर ने छात्रों को संबेधित करते हुए उन्हें छात्र जीवन में गुरू का महत्व बताते हुए गुरू द्वारा दिए गए ज्ञान को जीवन क्रियावनिंत करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उपस्थित एस.जी.पी.सी के पूर्व वरिष्ठ उप प्रधान बलदेव सिंह कायमपुर ने छात्रों को कहा कि मनुष्य जीवन का सर्वप्रथम गुरू उसके माता पिता है इसलिए हमें अपने माता पिता का सम्मान करना चाहिएं। इसके साथ ही छात्रों को दशों गुरूओं के जीवन बारे जानकारी दी। इस अवसर पर मनेजर नरेन्द्र सिंह सहित स्कूल स्टाफ सदस्य उपस्थित रहें।