आज समाज डिजिटल, बंगा:
श्री गणपति सेवा सोसायटी बंगा की ओर से आजाद चौक में 15वां गणेशोत्सव कार्यक्रम शुरू करवा दिया गया । धार्मिक कार्यक्रम से पूर्व दंगों की लक्ष्मी ने मंदिर से 1 भव्य शोभा यात्रा निकाली जो आजाद चौक तक शहर के विभिन्न मार्गों से गुज़रती हुई पहुंची।

बंगा के अजाद चौक में गणपति उत्सव

In Connection With Shri Ganeshotsav, Procession and Night Sankirtans In Banga

लोगों ने श्री गणपति उत्सव के संबध में निकाली गई शोभायात्रा में शामिल लोगों तथा गणपति की मूर्तियां लेकर चल रही महिला व पुरुष भक्तजनों के ऊपर पुष्प वर्षा की। इस मौके पर भक्तजनों के लिए लंगर की व्यवस्था भी की गई। रात्रि संकीर्तन में रसिक मणि पार्टी की तरफ से श्री गणपति वंदना के उपरांत भोलेबाबा पार्वती गणपति कार्तिकेय जी बाबा बालकनाथ जी की भेटो का गुणगान किया गया । इस मौके पर राजन शर्मा,रजेश कुमार शर्मा बोबी, शिवकुमार सूरी , समेत श्री गणपति सेवा सोसायटी बंगा के पदाधिकारी व क्षेत्र की संगत कार्यक्रम में मौजूद रही । बंगा में श्रीगणपति सेवा सोसायटी की तरफ से गणपति उत्सव धार्मिक कार्यक्रम से पूर्व निकाली गई शहर में भव्य शोभायात्रा के मुख्य पर श्री गणपति जी की आदम कद प्रतिमा।

ये भी पढ़ें : नवांशहर (बंगा )के राय होडा एंजसी में 6 जी प्रीमियम एक्टिवा स्कूटर लांच