Charkhi Dadri News: चरखी दादरी में परिजनों से स्कूल गेट पर जड़ा ताला, टीचर्स पर छात्रों को कमरे में बंद कर पीटने का आरोप

0
163
Charkhi Dadri News: चरखी दादरी में परिजनों से स्कूल गेट पर जड़ा ताला, टीचर्स पर छात्रों को कमरे में बंद कर पीटने का आरोप
Charkhi Dadri News: चरखी दादरी में परिजनों से स्कूल गेट पर जड़ा ताला, टीचर्स पर छात्रों को कमरे में बंद कर पीटने का आरोप

स्कूल के चेयरमैन व पूर्व मंत्री राव बहादुर हाथ जोड़कर मांगी माफी
Charkhi Dadri News (आज समाज) चरखी दादरी: 26 जनवरी को स्कूल में टीचर्स द्वारा छात्रों को कमरें में बंद कर पीटने का मामला प्रकाश में आया है। छात्रों को पीटने की घटना से आक्रोशित परिजनों ने आज सुबह गांव मंदौला स्थित यदुवंशी शिक्षा निकेतन स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि 26 जनवरी को महेंद्रगढ़ के सतनाली स्थित स्कूल की ब्रांच में वार्षिक उत्सव और गणतंत्र दिवस पर प्रोग्राम हुआ था।

वहां पर मंदौला स्कूल से स्टाफ और छात्र गए थे। आरोप है कि वहां स्टाफ ने 12 से 13 बच्चों को कमरे में बंद कर बुरी तरह मारपीट की। इसके बाद बच्चों ने घर आकर परिजनों को इसकी सूचना दी। लोगों ने स्कूल प्रशासन से बात करने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें कोई सही जवाब नहीं मिला। इसके बाद भड़के हुए लोगों ने बुधवार को बच्चों की छुट्टी करवाकर स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया।

बच्चों को न्याय मिलना चाहिए

मंदौला गांव के रहने वाले शमशेर सिंह सांगवान ने कहा कि स्कूल की तरफ से गांव में भी न्योता दिया गया था कि महेंद्रगढ़ चलना है। गांव के बच्चे वहीं पर गए थे। वहां बच्चों पर चोरी जैसे झूठे आरोप लगाकर बच्चों को कमरे में बंद कर मारपीट करनी शुरू कर दी। बच्चों की अपने फोन में झूठी वीडियो बनाई और कहा कि ये फोटो खींच रहे थे। जब ग्रामीणों ने स्टाफ को कहा कि आपने बच्चों का फोन नहीं रखा तो उन्होंने अपनी गलती मानी। अब स्टाफ माफी मांग रहा है। जब तक बच्चों को न्याय नहीं मिलेगा, हम स्कूल नहीं चलने देंगे।

मारने वालों में स्कूल प्रिंसिपल, डीन और पीटीआई

पीड़ित छात्र ने बताया कि जब वह स्कूल में मौजूद था। तभी स्टाफ के कुछ लोग आए और फोटो दिखाकर कहा कि क्या ये तुम हो। जब उसने हां की तो 8-10 लोगों ने कमरे में ले जाकर उससे मारपीट की। उनके हाथ में जो आया, वह मारते रहे। वे चप्पल-जूते, लात-घूंसे बरसाते रहे। मारने वालों में स्कूल प्रिंसिपल, डीन और पीटीआई थे। बाकी दूसरे स्कूल का स्टाफ था। उन्होंने कहा कि कैमरे तोड़ दिया है। जब उन्होंने फुटेज मांगी तो उन्होंने दी नहीं।

नांगल चौधरी से विधायक रह चुके राव बहादुर

इसके बाद स्कूल के चेयरमैन राव बहादुर ग्रामीणों से मिलने पंहुचे और यहां उन्होंने ग्रामीणों से हाथ जोड़कर माफी मांगी। राव बहादुर सिंह नांगल चौधरी से पूर्व विधायक हैं। 2024 में उन्होंने भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से जननायक जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था।

ये भी पढ़ें : Prayagraj में भगदड़ में 14 लोगों की मौत, मौनी अमावस्या पर पहुंची है भारी भीड़