बदलते मौसम में स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें नागरिक, पौष्टिक भोजन लें : डीसी

0
236
in changing weather Citizens should be health conscious
in changing weather Citizens should be health conscious

Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत: डीसी डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने कहा कि दिन प्रतिदिन बदलते मौसम में निरन्तर वातावरण में बदलाव आ रहा है। हमें बदलते मौसम के चलते होने वाली बीमारियों से बचाव को लेकर अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि मौसम में बदलाव के साथ ही आमजन को एहतियात बरतनी चाहिए और शरीर में किसी भी तरह की समस्या होने पर स्वास्थ्य जांच अवश्य करवाएं। उन्होंने कहा कि आमजन को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन सजग है। बदलते मौसम में बुखार, खांसी,जुकाम, थायराइड, वजन कम होना, लीवर संबंधित बीमारी, एलर्जी, पेट से जुड़ी बीमारियों, जोड़ों में दर्द आदि कोई भी लक्षण प्रतीत होने पर तुरंत अपने नजदीकी चिकित्सा केंद्र में करवाएं। नागरिक इस मौसम में शरीर को स्वस्थ रखने के लिए पूरी सावधानियां बरतें। डीसी ने कहा कि सभी नागरिक पौष्टिक भोजन करें और सुबह शाम नियमित योगा एवं ध्यान करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए जाने वाले परामर्श की भी अनुपालना करनी चाहिए।

 

यह भी पढ़े  : Awareness Program About Sanatan Dharma : धर्म का अर्थ होता है सही काम करना या अपने कर्तव्य पथ पर चलना: आचार्य मनोजीत

यह भी पढ़े  : Red Cross Society : फर्स्ट एड इन दा डिजिटल वर्ल्ड थीम के साथ मनाया गया विश्व प्राथमिकी चिकित्सा दिवस

Connect With Us: Twitter Facebook