सांपला : दो सप्ताह से ज्यादा खांसी होने पर तत्काल जांच करवाए – डा. इंदू

0
518
प्रवीन दतौड़, सांपला
गांव खरावड़ स्थित पीएचसी में मंगलवार टी.बी निक्षय दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर सिविल सर्जन एंव टी.बी जिला अधिकारी डा. इंदू ने शिरक्त किया । वहीं पीएचसी इंचार्ज डा. अंजलि ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की । डा.इंदू ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दो सप्ताह से ज्यादा खांसी होने पर तत्काल स्वास्थ्य की जांच करवानी चाहिए । इसके अलावा लगातार बुखार आने के साथ वजन भी कम हो रहा हो तो ये टी.बी.के लक्ष्ण हो सकते हैं। ऐसे में लापरवाही बरतना नुकशानदायक हो सकता है। उन्होने कहा कि उचित समय पर ठीक से इलाज लेने से बीमारी ठीक हो जाती है। इस अवसर पर डा. नीरज,नरेश कुमार,सीमा रानी,राजरानी,विरेंद्र ,सतवंती,रधबीर राठी,शमशेर सिंधू, शरत हुड्डा,सुभाष राना,राजेश खनगवाल,नीलम सहित अन्य उपस्थित रहे ।
फोटो कैप्शन:कार्यक्रम को संबोधित करते सिविल सर्जन एसएमपी 01