In Bihar, the parties will get an answer to the indecisive behavior of the opposition in Rajya Sabha: Ravi Shankar Prasad: राज्यसभा में विपक्ष के अमर्यादित व्यवहार का पार्टियों को बिहार में जवाब मिलेगा-रविशंकर प्रसाद

0
401

संसद के मानसून सत्र मेंकृषि बिल को लेकर विपक्ष केसांसदों ने जमकर हंगामा किया। सांसदों ने बिल को पेश करनेके समय विरोध कर रहे सांसदों ने उपसभापति केसामनेआकर नारेबाजी की रूल बुक फाड़ी और उनके माइक को भी तोड़ा जिसे लेकर भाजपा ने कहा कि यह राज्यसभा के इतिहास में पहली बार हुआ और बेहद शर्मनाक था। भाजपा की ओर से सूचना-प्रसारण मंत्री रवि शंकर प्रसाद, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मीडिया से बात की। प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरूआत रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि उप सभापति ने 13 बार विपक्षी सांसदों से अपनी सीट पर जाने के लिए कहा। अगर मार्शल नहीं बचाते तो विपक्षी सांसद उप सभापति के साथ मारपीट भी कर सकते थे। उन्होंने कहा कि कल राज्यसभा में अर्मायादित व्यवहार करने वाले सांसदों को चेयरमैन ने निलंबित किया जिसकी अवहेलना सांसदों ने की। प्रेस कान्फ्रेंस में कहा गया कि विपक्षी सांसद सदन की मयार्दा और सदन की परंपरा के अनुकूल नहीं थे। भाजपा नेताओं ने कहा कि जिस तरह की शालीनता का हरिवंश जी ने परिचय दिया है, मैं उनकी तारीफ करता हूं। उन्होंने कहा कि मैं इस मुद्दें को राजनीतिक नहीं बना रहा लेकिन विपक्षी दलों को इसका जवाब बिहार में मिलेगा।